नई दिल्ली। Ola Electric Scooter Launching on August 15: ओला 15 अगस्त 2021 को इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास बात यह है कि इस दिन दो ई-स्कूटर लॉन्च होने जा रहे है। जिसमें सिंपल वन ई-स्कूटर और ओला ई-स्कूटर, ओला कंपनी (Ola Electric Scooter) पहले ही ओला ई-स्कूटर के 10 नए रंगों रिवील कर चुकी है। 1,000 से अधिक शहरों, कस्बों से ये ई-स्कूटर बुक किया जा रहा है। लॉन्च के पहले दिन से ही, पूरे देश में इन स्कूटर्स की डिलीवरी और सर्विस की जाएगी।
- ई-स्कूटर को पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे कलर्स में देखा जा सकता है।
- कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक दिलचस्प फीचर का खुलासा किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स मोड के साथ आएगा। कंपनी ऑनलाइन और होम डिलीवरी विकल्प जैसे अपडेटेड डिलीवरी एक्सपीरियंस ऑफर करेगी।
- ओला ई-स्कूटर क्लास-लीडिंग स्पीड, रेंज, सबसे बड़े-इन-क्लास बूट स्पेस, बेहतर रेंज और कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आएगा और इसे बनाने के लिए ई-स्कूटर की कीमत सुलभ और आक्रामक रूप से होगी।
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट http://olaelectric.com से 499 रुपए देकर बुक किया जा सकता है। वेबसाइट पर OTP वेरीफिकेशन के जरिए आपको मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा। यहां आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई-वॉलेट या ओलामनी के जरिए 499 रुपए की पेमेंट करके अपना ओला स्कूटर बुक कर सकते हैं।
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट http://olaelectric.com से 499 रुपए देकर बुक किया जा सकता है। वेबसाइट पर OTP वेरीफिकेशन के जरिए आपको मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा। यहां आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई-वॉलेट या ओलामनी के जरिए 499 रुपए की पेमेंट करके अपना ओला स्कूटर बुक कर सकते हैं। ॉ
- ग्राहक चाहें तो एक से अधिक ओला स्कूटर रिजर्व कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी भी समय बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं और बुकिंग अमाउंट वापस पा सकते हैं।