VIDEO: 6,6,6,6,6 लगाकर रजत पाटीदार ने जड़ दिया अर्धशतक, मैदान पर मचाया तूफान, देखें वीडियो

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबला में अभी तक बेंगलुरु की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है। बेंगलुरु ने यह मुकाबला जीत लिया तो फिर आईपीएल में यह किसी संजीवनी की तरह साबित होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर शानदार शुरुआत दी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने तो कमाल की बल्लेबाजी कर सबको दि ही जीत लिया।

उन्होंने 250.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस बीच उनके द्वारा मारे गए शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि रजत पाटीदार कितने कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं।

रजत पाटीदार ने बल्ले से मचाया गदर

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली।

उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके जड़े। आप देख सकते हैं कि पाटीदार ने 11वें ओवर में मयंक मारकंडे की जमकर कुटाई की। एक के बाद एक छक्का मारकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उनकी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जहां फैंस का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है।

उनसे पहले सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 1 छक्का 4 चौके लगाए। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 12 गेंदों पर 25 रन बनाए। विल जैक्स 6 रन बनाकर चलते बने। कैमरुन ग्रीन ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने 7, दिनेश कार्तिक 11, स्वप्निल सिंह 12 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App