PF BALANCE CHECK : Hindi के साथ 9 रीजनल भाषाओं में ऐसे Check करें अपना PF Balance 

By

Yogesh Yadav

PF Balance Check : आमतौर पर जब किसी कर्मचारी की तरफ से EPFO को PF Balance Check करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो कर्मचारी को पीएफ बैलेंस संबंधित जानकारी अंग्रेजी भाषा में प्राप्त होती है।

लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि आप अपनी पसंदीदा रीजनल भाषाओं में भी PF Balance Check कर सकते हो।

हिंदी सहित पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली जैसी रीजनल भाषाओं में पीएफ बैलेंस चेक (PF Balance Check) करने की सुविधा EPFO की तरफ से अपने ग्राहकों को दी जाती है।

यदि आप भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हो तो इसकी पूरी प्रक्रिया आगे हमने इस लेख के द्वारा आपको समझाया है।

रीजनल लैंग्वेज में ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस 

Step 1 :– SMS के द्वारा जानकारी पाने के लिए अपने मोबाइल फोन में संदेश बॉक्स में जाइए।

Step 2 :– यहां आपको EPFOHO UAN <भाषा> लिखें। उदाहरण: EPFOHO UAN EN-US) 

Step 3 :– रीजनल भाषा जैसे की तेलुगु भाषा में जानकारी पाने के लिए टाइप करें (EPFOHO UAN TEL) 

Step 4 :– आखिर में इस संदेश को 7738299899 नंबर भेज दीजिए और आपको आपकी रीजनल भाषा में जानकारी मिल जाएगी।

मिस्ड कॉल से प्राप्त करें जानकारी

SMS के साथ आप 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके भी अपने PF खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा।

खाते का विवरण पाने के लिए आपके पास UAN संबंधित 3 KYC दस्तावेजों में से 1 जरूर होना चाहिए जैसे कि बैंक खाता, आधार और पैन।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App