नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है, जो हमेशा लोगों के दिल पर राज करती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक बाजार में लॉन्च होते ही तहलका मचा देती हैं। अब रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक मीटिओर 350 ने बड़ी सफलता हासिल की है। मीटिओर 350 को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर-2021 के तौर पर चुना गया है। बता दें कि इस खिताब के लिए आठ शानदार बाइकें रेस में थी, लेकिन इस कड़े मुकाबले में मीटिओर 350 बाजी जीत पाने में सफल रही।
इन आठ दावेदार बाइकों में- बजाज डोमिनार 250, हीरो ग्लैमर 125, हीरो पैशन प्रो, हीरो एक्सट्रीम 160आर, होंडा हॉर्नेट 2.0, हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 और केटीएम 390 एडवेंचर शामिल थीं। वहीं, आईएमओटीवाई 2021 के रनर अप के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो एक्सट्रीम 160आर को चुना गया।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी ही क्रूजर बाइक Thunderbird जैसी दिखने वाली मीटिओर 350 (Meteor 350) को नवंबर-2020 में भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि बाजार से मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने इस साल मीटिओर 350 (Meteor 350) के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया था।
भारतीय बाजार में मीटिओर के तीन वेरिएंट्स- फायरबॉल, स्टैलर और सुपरनोवा मौजूद हैं। इन तीनों बाइकों की एक्सशोरूम कीमतें क्रमश: 2.05 लाख रुपए, 1.95 लाख रुपए और 1.89 लाख रुपए तक जाती हैं। रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर रेंज को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके अलावा इस रेंज के साथ रॉयल एनफील्ड ने नया इंजन और नया चेसिस भी दिया है। गौरतलब है कि मीटिओर 350 रेंज को तैयार करने में रॉयल एनफील्ड की ग्लोबल टीम के साथ कंपनी के यूके तकनीकी सेंटर ने भी मदद की है।
हालांकि पहली नजर में मीटिओर रेंज कंपनी की थंडरबर्ड जैसी नजर आती है। लेकिन इस रेंज में बिल्कुल नए बॉडी पैनल्स, नए आकार का फ्यूल टैंक और बिल्कुल नया बैज दिया गया है। बाइक में मिलने वाले कुछ और बदलावों की भी बात करें तो इनमें मिरर्स से शुरू होकर विंडशील्ड, हैडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स और टेपर्ड हैंडग्रिप के साथ रोटरी स्विच तक जाने वाले बिल्कुल नए पार्ट्स हैं।
परफॉर्मेंस के लिहाज से बाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,100 आरपीएम 20.2 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।