Tata Curvv Dark Edition हुआ लॉन्च: इस ब्लैक ब्यूटी की कीमत है मात्र इतनी

अगर आप एक स्टाइलिश और एग्रेसिव लुक वाली SUV की तलाश में हैं, तो Tata Motors आपके लिए एक नया विकल्प लेकर आया है। Curvv की नई Dark Edition अब 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गई है। यह नया वर्जन अपने बोल्ड ब्लैक स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

- Advertisement -

Read More – बाबा रामदेव की पंतजली होगी बैन, गुरु ने किया ऐसा काम… मुसलमानों को छेड़ना पड़ा भारी!

Read More – Kawasaki KLX230 2025 Launched: Power-Packed Off-Roader with a Premium Tag

- Advertisement -

कीमत और वेरिएंट्स

टाटा कर्व डार्क एडिशन दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल। पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है जबकि डीजल वर्जन 16.69 लाख रुपये से शुरू होता है। वही टॉप-एंड वेरिएंट्स की कीमत 19.52 लाख रुपये तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और डार्क एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से 30-32 हजार रुपये महंगी है।

डिजाइन

इसके डिज़ाइन की बात करे तो इस नए वर्जन की सबसे बड़ी पहचान है इसका कार्बन ब्लैक पेंट शेड जो पूरी कार को एक मैटेलिक और एग्रेसिव लुक देता है। टाटा ने क्रोम एक्सेंट्स की जगह डार्क फिनिश का इस्तेमाल किया है।

- Advertisement -

वही फ्रंट ग्रिल, टाटा लोगो और कर्व बैज सभी को ब्लैक आउट किया गया है। 18 इंच के एलॉय व्हील्स में एयरो इंसर्ट्स के साथ एक बेहतर डिजाइन दिया गया है जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है।

इंटीरियर

अब बात करे इसके इंटीरियर की तो इसके अंदरूनी हिस्से में भी ब्लैक थीम को जारी रखा गया है। डार्क-थीम्ड डैशबोर्ड और ब्लैक लेदर सीट्स के साथ यह कार एक प्रीमियम अनुभव देती है। सीट हेडरेस्ट्स पर ‘डार्क’ बैज लगा है जो इसकी विशेष पहचान बताता है। फ्लश डोर हैंडल्स में इंटीग्रेटेड वेलकम लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है जो रात के समय कार के आसपास रोशनी फैलाती हैं।

Read More – Is Motorola’s Edge 50 Neo Better Than OnePlus Ace 5? Let’s Find Out

Read More – Now the government will give loan up to Rs 4 lakh to the people of this state to start business

फीचर्स

टाटा कर्व डार्क एडिशन टॉप-एंड फीचर्स से लैस है जिसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐप्पल कारप्ले शामिल हैं। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं।

- Advertisement -

For you

Toyota Urban Cruiser EV Price in India Revealed – A Strong New Electric SUV for Indian Roads

Toyota Urban Cruiser EV - India’s electric car market...

Honda Upcoming car in India – From Prelude Coupe to ZR-V SUV

Honda Upcoming car in India - Indian auto market...

JSW’s first car will be a Fortuner-rivalling PHEV SUV – Set to Enter India in June

In the Indian automobile industry, new names are not...

BMW India Launch 10 new luxury cars in 2026 – Long-Wheelbase Models and Strong Performance

The Indian luxury car market is no longer limited...

Topics

Related Articles

Popular Topics