अगर आप भी कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो Tata मोटर्स आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आ रही है! भारतीय मार्केट में SUV की डिमांड देखते हुए Tata अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने जा रहा है। अगले कुछ सालों में यह ब्रांड 30 से ज्यादा नए मॉडल लॉन्च करेगा, जिनमें से 4 कॉम्पैक्ट SUV आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं डालेंगी। तो चलिए, जानते हैं इन नए व्हीकल्स के बारे में सबकुछ!
Read More – Big Opportunity for Dairy Business: Get ₹42 Lakh Loan & 33% Subsidy Under Dr. Ambedkar Kamdhenu Yojana 2025
Read More – ये है लॉन्ग टर्म के 5 निवेश बेस्ट ऑप्शन, जो आप को करोड़पति बना कर ही रहेगें!
1. नई जनरेशन Tata नेक्सन
नेक्सन पहले से ही भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर है, लेकिन अब कंपनी इसकी तीसरी जनरेशन लेकर आ रही है, जिसे इंटरनली ‘Garud कोड नाम से जाना जा रहा है। नया नेक्सन मौजूदा प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेड वर्जन पर बनेगा और इसके डिजाइन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

वही आपको बता दें की इसमें नए Tata मॉडल्स जैसी बोल्ड स्टाइलिंग, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स होंगे। पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS (ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम) जैसे फीचर्स भी इसमें मिल सकते हैं।
2. फेसलिफ्ट Tata पंच
Tata पंच पहले से ही अपने एग्रेसिव लुक और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे पता चलता है कि इसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स अपडेट किए जाएंगे। इसके इंटीरियर में पंच EV जैसे मॉडर्न टच देखने को मिल सकते हैं, जबकि इंजन ऑप्शन के तौर पर 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही रहेगा।

3. Tata पंच EV
आपको पता होगा की पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन Tata अब इसे और बेहतर बनाने जा रहा है। फेसलिफ्ट पंच EV में नएक्सन EV जैसे फीचर्स और बड़ी बैटरी पैक मिल सकती है, जिससे इसकी रेंज और बढ़ेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह अपडेटेड मॉडल शहरी ड्राइवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Read More – Realme Narzo 80 Lite 5G at ₹10,499 with 6000mAh Battery & 5G Speed

4. Tata स्कारलेट
Tata एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे ‘स्कारलेट’ नाम दिया जा सकता है। यह मॉडल सिएरा की बॉक्सी स्टाइलिंग से प्रेरित होगा, लेकिन इसका साइज छोटा होगा। इसे कर्व जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है और इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही, इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने की संभावना है।










