Tata Tiago EV Finance Plans. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत से आसमान छू रही है। जिससे भारतीय बाजार में लोगों का रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर हो गया है। अगर आप भी ऑफिस के डेली कामकाज के लिए फ्री में चलने वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको टाटा मोटर्स की जबरदस्त गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

अगर आपका इलेक्ट्रिक कर खरीदने का बजट कम है। तो परेशान ना हो हम आपको कम बजट में फ्यूचरिस्टिक टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी अपने नए ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर दे रही है।
ये भी पढ़ें-EPFO कहां निवेश करता है PF का पैसा, यहां जानें डिटेल से
Tata Tiago EV कीमत और फाइनेंस प्लान
Tata Tiago EV का बेस वेरियंट की कीमत 8.44 लाख रुपए (दिल्ली) है। जिसमें RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल होगा। अगर आप कीमत को देखकर चौंक गए है, तो परेशान मत हो क्योंकि कंपनी की ये कार कम डाउनपमेंट में मिल रही है। जिसके लिए आप के पास में 3 लाख रुपये होने चाहिए जिसके बाद में आप फाइेंस प्लान में ईएमआई के जरिए भर सकते हैं।
दरअसल Tata Tiago EV पर मिल रहे खास फाइेंस प्लान में आप को 3 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करनी होगा, जिसके बाद में बाकि की राशि के लिए 5.44 लाख रुपये बैंक से लोन के आवेदन करना होगा। यहां पर अगर आप 7 साल के लिए लोन लेते हैं, तो 8% इंटरेस्ट रेट पर कार लोन मिलता आप करीब 8,000 रुपये की EMI भरनी होगी। जो 7 साल में आपको करीब 1.68 लाख रुपये तो ब्याज के देने होगें।
Tata Tiago EV पावर और रेंज
टाटा कंपनी के पोर्टफोलियों में मौजूद Tata Tiago EV एक मजबूत ईवी है, जो दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। पहला बैटरी पैक 19.2 kWh जिससे 250 किलोमीटर रेंज मिलती है। दूसरा बैटरी पैक 24 kWh से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ईवी के पावर की बात करें तो छोटी बैटरी मॉडल 61Ps की ताकत और 110 Nm का टॉर्क देता है, जबकि बड़ी बैटरी मॉडल 75Ps की ताकत और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

यह ईवी बैटरी पैक के आधार पर चार्जिंग में समय लेती है, जिसका छोटी बैटरी पैक मॉडल 3.3kW AC चार्जर से 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 6.9 घंटे लेता है। वहीं, बड़ी बैटरी वाला मॉडल 7.2kW AC चार्जर से 3.6 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग से 25kW DC चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक महज 58 मिनट में चार्ज होने में समय लगता है।
ये भी पढ़ें-Dance Video: इंग्लिश मीडियम गाने पर सपना चौधरी ने रिकॉर्डतोड़ डांस से उड़ाए होश, बरसे नोट
Tata Tiago EV के फीचर्स
कंपनी ने Tata Tiago EV में ऐसे कई एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दिए है, जो कार को खरीदने का मजा दोगुना कर देते है। जिनमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन ऑडियो सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं। बता दें कि टाटा की कारे सेफ्टी के लिए जानी जाती है, जिससे ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ईबीडी, टीपीएमएस से लेकर खास फीचर्स जोड़े गए है।
