ये है लॉन्ग टर्म के 5 निवेश बेस्ट ऑप्शन, जो आप को बना कर ही रहेगें करोड़पति!

5 Best Long Term Investment Options. अगर आप नौकरी कर रहे हो या कोई बिजनेश तो जरुर निवेश स्कीम में पैसा लगाया होगा। हर किसी को निवेश आदत डाननी चाहिए। जिससे मुश्किल भरे दिनों में आप के लिए बेहतर फंड बन सके। अगर आपका भविष्य में करोड़पति बनने का सपना है। तो इन कुछ लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। जो आपको मोटा फंड और बेल्थ बनाने के लिए काफी काम आएंगे।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

सरकार के द्धारा संचालित होने वाली स्कीम में NPS एक अच्छा ऑप्सन है। जिसमें लगा पैसे सरकार इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करती है। निवेशक को यहां पर टैक्स छूट मिलती है और रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है। लोग यगां पर खासतौर पर पैसा लगाते है।

 पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर आप नौकरी कर रहे हो या कोई बिजनेश को PPF एक अच्छा निवेश ऑप्सन है। सरकार के द्धार ब्याज तय किया जाता है, जिससे सबसे कम जोखिम होता है। बता दें कि पीपीएफ का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है और ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है। अगर कोई सरकारी स्कीम में पैसा लगाना चाहता है जिससे टैक्स फ्री रिटर्न चाहते हैं तो PPF बेस्ट ऑप्शन है।

 शेयर बाजार में निवेश

किसी को शेयर बाजार की थोड़ी बहुत समझ है तो सीधे शेयरों में निवेश करें। लंबे पीरियड में अच्छे शेयर आपकी संपत्ति को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। हालांकि आप स्थिर शेयर में निवेश करें और निवेश को कई कंपनियों के शेयर में लगाए, जिससे लंबी अवधि में पैसा बनें। हालांकि बिना किसी जानकारी के निवेश से यहां पर जोखिम रहता है।

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान

देश में लोगों को एक जबरदस्त निवेश ऑप्सन मिलता है, जिसे ULIP कहा जाता है। यह एक ऐसी निवेश योजना है जहां आपको बीमा सुरक्षा और निवेश दोनों मिलते हैं। बता दें कि निवेशक का प्रीमियम का एक हिस्सा इंश्योरेंस में और दूसरा हिस्सा इक्विटी या डेट फंड्स में निवेश होता है। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल है।

रियल एस्टेट

भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में निवेश का रियल एस्टेट को जबरदस्त ऑप्सन माना जाता है। इसमें घर या जमीन खरीदकर आप भविष्य में अच्छे रिटर्न पा सकते है, इस खाली जमीन पर मकान बना किराये पर दे सकते हैं।