IPL 2023: शुभमन गिल के पास सबको पछाड़ने का सुनहरा मौक़ा, ये करते ही बन जाएंगे इस सीज़न के सबसे सफल बल्लेबाज़

By

Aniket Kumar Jha

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसपर सबकी नज़रें जमी होंगी। यह मुकाबला इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इस मैच से फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का पता चलेगा। ऐसे में गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज़ शुभमन गिल के पास कारनामा करने का सुनहरा अवसर है।

गिल के पास सबसे आगे निकलने का मौक़ा

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच के बारे में बात करें तो क्वालीफायर 2 के इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वह टीम सीधे फाइनल में एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी और हारने वाली टीम का सफ़र इस आईपीएल में यहीं पर ख़त्म हो जाएगा।

इस मैच में जहाँ एक तरफ मुंबई की टीम है जो अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को हराकर क्वालीफायर 2 तक पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस है जिसे पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाएंगी।

इस सबके अलावा इस मैच में गुजरात के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के पास सबको पछाड़ने का एक सुनहरा मौक़ा होगा। दरअसल, इस वक़्त शुभमन गिल के 722 रन हैं और वह आईपीएल सीज़न 16 के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने बल्लेबाज़ हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के सबसे ज़्यादा 730 रन हैं और इसी वजह से उनके पास ऑरेंज कैप है। ऐसे में गुजरात के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल अगर क्वालीफायर 2 के मुकाबले में 8 रनों से ज़्यादा बना लेते हैं तो वह इस सीज़न के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और ऑरेंज कैप भी उनके नाम हो जाएगी।

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App