LPG Gas Cylinder Price: देश के चारों तरफ बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम! जानें क्या है आपके आपके शहर में ताजा रेट

LPG Gas Cylinder Price: ईंधन की कीमतों समेत हर तरफ से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। आज यानी 8 अप्रैल से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 853 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 803 रुपये थी।

- Advertisement -

महानगरों में नई कीमतें

कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वजन वाली घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 879 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 829 रुपये थी। चेन्नई में यह 818.50 रुपये से बढ़कर 858.50 रुपये हो गई है। मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 852.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 802.50 रुपये थी।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी की गई नई कीमतों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 890.50 रुपये, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 856.50 रुपये, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 850.50 रुपये, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 897.50 रुपये, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 858.50 रुपये और श्रीनगर में 969 रुपये है।

- Advertisement -

कीमतों में बढ़ोतरी का कारण

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साधारण और उज्ज्वला योजना दोनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम बाद में समीक्षा करेंगे।

यह सच है कि लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी से न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य जगहों पर भी लोगों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। बढ़ती कीमतें जीवन यापन की लागत को और बढ़ाती हैं, जिससे आम आदमी को पहले से ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

- Advertisement -

रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें सरकार की ओर से आयातित गैस की कीमतों में बदलाव, कराधान और अन्य आर्थिक कारणों से जुड़ी हो सकती हैं, लेकिन यह कदम कई लोगों के लिए और भी ज्यादा वित्तीय दबाव बना सकता है।

 

- Advertisement -
Sanjay mehrolliya
My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com

For you

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी के बड़ी खुशखबरी! इतना बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें जल्दी

DA Hike: सरकार की ओर से महंगाई भत्ता इसलिए दिया...

Income Tax: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा फैसला! घर में रख सकते है केवल इतना सोना

Income Tax: आयकर विभाग अब लगातार धन और संपत्ति के...

AC Tips: AC से बिजली की खपत होगी कम! बस करना होगा ये जरूरी काम

AC Tips: गर्मी शुरू होते ही घरों में AC का...

Topics

LPG Price Cut: Big cut in gas cylinder prices, know the new rate

LPG Price Cut: On the first day of September,...

Related Articles

Popular Topics