EPFO 3.0 UPDATE: ईपीएफओ (EPFO) अब पीएफ कर्मचारियों (PF EMPLOYEE) के लिए बड़ी सहूलियत का ऐलान करने जा रहा है. अब पीएफ (PF) का पैसा निकालने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इतना नहीं प्रोविडेंट फंड (PROVIDENT FUND) निकालते हुए 7 से 10 दिन का समय भी नहीं लगेगा. EPFO 3.0 संस्करण की शुरुआत होगी, जिससे चंद सेकेंड में आपके हाथ में पीएफ का पैसा हाथ में जाएगा.

कर्मचारी पीएफ (PF EMPLOYEE) का पैसा वैसे ही अपने खाते से निकाल सकते हैं जैसे एटीएम कार्ड (ATM CARD) से निकासी कर लेते हैं. इसके अलावा भी इस नए संस्करण में कई अन्य सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है. सभी कर्मचारियों को अब EPFO 3.0 परियोजना शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.

Read More: MP weather news: हल्की गुलाबी ठंड के साथ मौसम के मिज़ाज में उतार– चढ़ाव, अगले हफ्ते से वेदर में दिखेगा बदलाव

Read More: Vastu Tips For Money: हाथ में नहीं रुक रहा है पैसा, तो ये वास्तु के उपाय आएंगे बहुत काम!

पीएफ कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

पिछले सप्ताह मनसुख मंडाविया ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा था कि अब EPFO का सिस्टम बैंक (BANK) की तरह हो जाएगा. जैसे बैंक में लेन-देन का काम रहता है, वैसे कर्मचारिोयं के लिए ईपीएफओ (EPFO) के ऑफिस बैंक की तरह काम करने का काम करेंगे. बैंक में जैसे अकाउंट नंबर काम करता है, इसी तरह ईपीएफओ के सदस्यों (EPFO MEMBER) के पास UAN काम करता नजर आएगा.

सारे काम ही UAN नंबर के जरिए हो सकेंगे, जिसका फायदा सभी 7 करोड़ कर्मचारियों को होने वाला है. EPFO 3.0 संस्करण लॉन्च होने के बाद ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर लगाने का काम लगभग पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. अब नियोक्ता के पास जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगा. अपनी मर्जी से कभी भी पैसा निकालने का काम कर सकेंगे.

EPFO 3.0 से जुड़ी जरूरी बातें

एटीएम की सहायता से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. पहले इस प्रक्रिया में 10 दिन तक का समय लगता था.
EPFO से जुड़े कर्मचारियों के लिए जल्द ही एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा. यह पीएफ अकाउंट से लिंक रहेंगे.
इस कार्ड का यूज कर किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.
एटीएम से निकासी करने की सीमा 50 फीसदी तक की होगी.
पीएफ कर्मचारी बैंक से भी अपनी पेंशन की राशि निकालने का काम कर सकते हैं.
यह सुविधा 1 जनवरी 2025 से लागू की गई है. पहले इनको को एक निश्चित बैंक से ही पेंशन लेने की मजबूरी थी.

Read More: बिहार की सियासत में गरमाया माहौल, RJD MLC का BJP विधायक पर तीखा पलटवार!

Read More: Purnima: जानें कि पूर्णिमा का त्यौहार रखा जाएगा कब? शुभ मुहूर्त व उपाय यहाँ है सब कुछ!