Post Office: अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश का जोखिम नहीं उठाना चाहते और एफडी से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट कई पोस्ट ऑफिस स्कीम ऑफर करता है। इनमें से कुछ स्कीम आपको बैंकों में भी मिल जाएंगी। छोटी बचत योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं। सरकार हर तीन महीने में इन स्कीम की ब्याज दर तय करती है। आइए जानते हैं कुछ लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं के बारे में।

PPF

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश योजना है। इस स्कीम पर फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन इसे 5-5 साल बढ़ाकर अधिकतम 50 साल तक चलाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस टीडी

पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार के अधीन आता है। बैंक एफडी की तरह ही पोस्ट ऑफिस में टीडी (टाइम डिपॉजिट) स्कीम चलाई जाती है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए टीडी करवाने का विकल्प है। टीडी पर 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना

10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए खोले गए इस खाते पर फिलहाल 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है। अगर बेटी 18 साल की हो गई है और आप उसकी शादी करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी खाता बंद किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना पर फिलहाल 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। केवीपी के तहत आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा 115 महीने (9 साल और 7 महीने) में सीधे दोगुना हो जाता है।

Latest News

Sanjay mehrolliya

My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *