टॉप साउंड और वीडियो क्वालिटी के साथ घर लाएं ये ब्रांडेड स्मार्ट टीवी, कीमत होगी 25 हजार रुपये से कम

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Smart TV Under 25k: बीते कुछ समय से स्मार्ट टीवी मार्केट की दुनिया में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। जहां एक से नए फीचर्स देखने को मिल रहे है। कंपनिया भी लगातार अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देती रहती है।

अगर आप बढ़िया फीचर्स के साथ कोई बेस्ट टीवी खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा स्मार्ट टीवी आया हैं, जिसकी कीमत 25000 रुपये से कम की है। इस प्राइस में आपको सैमसंग और सोनी जैसे बड़े ब्रांड लेने को मिल रहे है। चलिए, देखे इसकी लिस्ट

Sony Bravia 32 Inch Smart TV

सोनी की इस टीवी में आपको 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है। जो एचडी रेडी रिजॉल्यूशन (1366×768) के साथ स्मूथ 60Hz रिफ्रेश रेट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिया हैं, जो 20 वॉट आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आती है। इसके अलावा इसमें Google TV, Google Play, और Netflix जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

LG 32 Inch Smart TV

एलजी की ये स्मार्टटीवी 32 इंच की है, जो एचडी रेडी हाई-डेफिनिशन के साथ आती है। इसमें आपको रेजोल्यूशन (1366×768) का पिक्सल के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें आपको वाई-फाई, तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट मिलते है।

वहीं साउंड क्वालिटी के लिए इसमें वर्चुअल 16 वॉट आउटपुट और एआई साउंड के साथ बेस्ट क्वालिटी में आती है। साथ ही इसमें बेहतरीन व्यूइंग का एक्सपीरियंस मिलता है।

Samsung 32 Inch Smart TV

ये स्मार्टटीवी 32 इंच की है, जो एचडी रेडी हाई-डेफिनिशन के साथ ही आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया है। साउंड के लिए इसमें 20 वॉट का आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी दी गई है।

इसके अलावा इस डिवाइस में पर्सनल कंप्यूटर, स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम सहित कई सुविधाएं दी गई है। ये टीवी स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती हैं, जो आपके घर को और भी सुंदर बना देता है।

अगर आप और ज्यादा अपग्रेडेड स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो आपको कई ऐसे ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इनकी टीवी की कीमत थोड़ी सी ज्यादा महंगी हो सकती है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App