Brokerage Sharekhan ने सुझाए SIP के लिए Top 5 Value Funds 

By

Yogesh Yadav

यदि आप भी SIP शुरू करने में बारे में सोच रहे हो तो यहां आपको ब्रोकरेज शेयर खान की तरफ से सुझाए गए Top 5 Value Funds के बारे में आपको बताया गया है। ये फंड्स बीते 5 साल की अवधि में 28 फीसदी का औसतन रिटर्न देने में कामयाब रहें है।

1. SBI Contra Fund

SIP के जरिए पिछले 5 सालों में SBI कॉन्ट्रा फंड ने अपने निवेशकों को औसतन 33.64% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में आप मिनिमम 500 रुपए से SIP शुरू कर सकते हो। यदि अगले 5 सालों के लिए 10 हजार मासिक SIP की जायेगी तो 13.65 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

2. HSBC Value Fund

HSBC वैल्‍यू फंड का SIP रिटर्न पिछले 5 सालों के दौरान औसतन 28.22% रहा है। आप 500 रुपए प्रतिमाह से SIP इस स्कीम के तहत शुरू कर सकते हो। मात्र 10 हजार रुपए मासिक SIP के जरिए 5 साल में 12.01 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।

3. Nippon India Value Fund

बीते 5 सालों में SIP के द्वारा निप्‍पॉन इंडिया वैल्‍यू फंड की तरफ से औसतन 28.34 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है। मिनिमम SIP निवेश राशि 1000 रुपए है। जबकि 5 सालों तक 10 हजार की मासिक SIP के जरिए 12.05 लाख रुपए इक्कठा किया जा सकता है।

4. ICICI Prudential Value Discovery Fund

ICICI प्रु वैल्‍यू डिस्‍कवरी फंड ने 28.15 फीसदी सालाना रिटर्न SIP के जरिए दिया है। मिनिमम SIP निवेश राशि 100 रुपए। यदि आप 5 साल के लिए प्रतिमाह 10000 रुपए की SIP करोगे तो 11.99 लाख रुपये इकठ्ठा हो जायेंगे। 

5. Bandhan Sterling Value Fund

5 सालों की अवधि में बंधन स्‍टर्लिंग वैल्‍यू फंड ने सालाना 29.28 फीसदी रिटर्न दिया है। वही SIP की मिनिमम राशि 100 रुपए है। इस फंड में 5 सालों के 10 हजार की SIP के द्वारा 12.32 लाख रुपए का फंड आप इकट्ठा कर सकते हो। 

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App