खिलाड़ी नहीं कहर है! 22 छक्के और 17 चौके जड़कर बना डाले इतने रन की रच दिया बड़ा कीर्तिमान

Vipin Kumar

नई दिल्लीः क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे कारनामे हो जाते हैं, जिनका विश्वास करना किसी कल्पना से कम नहीं होता। अगर कोई बल्ले2बाज टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ तो विश्वास में थोड़ी दीमक जरूर लग जाती है, लेकिन ऐसा ही हुआ है। वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रखीम कॉर्नवैल ने एक टी-20 मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है, जिसमें उन्होंने 205 रनों की पारी खेली। इस पारी में रखीम कॉर्नवैल ने 77 गेंद खेली और 22 छक्के व 17 चौके जड़ दिए। ऐसा कारनामा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

  • इस लीग में लगाया दोहरा शतक

दरअसल, अमेरिका में चल रही अटलांटा ओपन-टी20 लीग में रखीम कॉर्नवैल ने ये बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया। उन्होंने 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान रखीम ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

रखीम की इस दमदार पारी के दमपर उनकी टीम अटलांटा फायर ने 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। रनों का पीछा करने उतरी स्क्वॉयर ड्राइव टीम इस मैच को 172 रनों से हार गई।

 दोहरे शतक में बस इतने रन लिए दौड़कर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोई आधिकारिक टी-20 लीग नहीं है, ऐसे में टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड में इस पारी को नहीं गिना जाएगा। अपने भारी वजन और एक कमाल की कैच को लेकर मशहूर रखीम कॉर्नवैल ने अपनी पारी में 200 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए। उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दौड़ कर लिए।

अगर टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 175 रनों की पारी खेली थी। गेल ने आरसीबी के लिए 2013 में यह पारी खेली थी, जिसमें 17 छक्के और 13 चौके शामिल थे। इसके अलावा कोई खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर सका है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।