Education Loans : सस्ता एजुकेशन लोन चाहिए तो SBI और PNB समेत इन बैंकों के पास जाइए, देखें इंटरेस्ट रेट

By

Yogesh Yadav

Education Loans : जून और अगस्त महीने में नया एकेडमिक ईयर भारत और विदेशों में शुरू हो जाएगा। ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए Education Loan लेना चाहते हो तो यह लेख एक बार जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको हम Bankbazaar.com द्वारा शॉर्टलिस्ट किए टॉप 9 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Bankbazaar.com वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर इस समय इस आर्टिकल में बताए गए Top 9 Bank 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपए के Education Loan पर सबसे कम इंट्रेस्ट रेट चार्ज कर रहे है। अतः हमने आगे सभी बैंकों के नाम आपको लोन की राशि और उस पर लगने वाले ब्याज दर के साथ EMI के बारे में भी जानकारी दी है।

सस्ता Education Loan चाहिए तो यहां जाइए

बैंकों के नामलोन की राशिलोन की अवधिब्याज दरईएमआई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपए 7 साल8.1 प्रतिशत 31,272 रुपए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया20 लाख रुपए 7 साल 8.1 प्रतिशत31,272 रुपए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया20 लाख रुपए 7 साल8.15 प्रतिशत31,222 रुपए
पंजाब नेशनल बैंक20 लाख रुपए 7 साल 8.2 प्रतिशत31,372 रुपए
केनरा बैंक 20 लाख रुपए 7 साल8.6 प्रतिशत31,774 रुपए
इंडियन बैंक20 लाख रुपए 7 साल8.8 प्रतिशत31,976 रुपए
एचडीएफसी बैंक20 लाख रुपए 7 साल9.5 प्रतिशत32,688 रुपए
आईसीआईसीआई बैंक20 लाख रुपए 7 साल10.25 प्रतिशत33,461 रुपए
एक्सिस बैंक20 लाख रुपए 7 साल13.7 प्रतिशत 37,149 रुपए
Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App