नई दिल्ली: MG विंडसर EV को एसर फास्टर अवॉर्ड्स 2025 में ‘इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। इस कार ने टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ और अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले इसे ‘इंडियन ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है। लॉन्च के बाद से ही यह भारतीय बाजार में नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। हाल ही में इसने 15,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का माइलस्टोन भी पार कर लिया है।

कंपनी के मुताबिक, MG विंडसर को हर दिन लगभग 200 बुकिंग मिल रही हैं। इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए हलोल प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है।

MG विंडसर EV के दमदार फीचर्स

2024 में लॉन्च हुई MG विंडसर एक प्रीमियम CUV (Compact Utility Vehicle) है, जो तीन वैरिएंट – Excite, Exclusive और Essence में आती है। इसमें 38kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 332Km तक की रेंज ऑफर करता है। कार में एक सिंगल FWD मोटर है, जो 134bhp और 200Nm टॉर्क जनरेट करती है।

टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, डुअल डिजिटल स्क्रीन, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह कार मल्टीपल लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, TPMS और फुल LED लाइट्स दी गई हैं। इसमें इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुकने वाले सीटबैक का ऑप्शन भी है, जो आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।

MG विंडसर EV की कीमत और बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान

वैरिएंटपुरानी कीमत (लाख रु.)नई कीमत (लाख रु.)
Excite13.5014.00
Exclusive14.5015.00
Essence15.5016.00

कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर?

विंडसर EV के तीनों वैरिएंट्स में से Exclusive वैरिएंट को 60% बुकिंग मिली है, जबकि Essence को 25% और Excite को 15% ग्राहकों ने पसंद किया है।
बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ इस कार को 10% लोगों ने खरीदा है, जबकि 90% ग्राहकों ने इसे बैटरी सहित बुक किया है।
MG विंडसर EV की शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा XUV400 से आगे ले जाते हैं। इसने न सिर्फ अपने सेगमेंट में जगह बनाई है, बल्कि लगातार बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है।