Muskan Baby की ‘ओवरलोड जवानी’ देख हिला पूरा हरियाणा, ठुमके लगा तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

Muskan Baby Haryanvi New Video: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद रागनी डांसर में सबसे ज्यादा मशहूर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) है। जिनकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ रही है। मुस्कान बेबी के पुराने डांस वीडियो आज भी यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं।

इस कड़ी में इनका डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख किसी की भी सांसें अटक जाएं। यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुस्कान बेबी का थोड़ा सा अलग रूप देखने को मिल रहा हैं। जिन्हें देख इनके फैंस इनकी मदमस्त अदाओं को देख खुद भी जोश से भर रहे है।

यूट्यूब पर डांस वीडियो हुआ वायरल

जिस सॉन्ग वीडियो पर मुस्कान डांसर अपनी कमर ठुमका रही हैं। इस हरियाणवी गाने (Hariyanvi Song) का नाम ‘ओवरलोड जवानी का’ (Overload jawani ka) है। जो इंटरनेट पर खूब धूम मचाएं हुए है। इस गाने के वीडियो में मुस्कान बेबी ने क्रीम कलर का सूट और ब्लैक कलर की सलवार पहनी हुई है।

इनका यह स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए दर्शको का काफी जमावड़ा लगा हुआ है। इस वीडियो को 25 अप्रैल को Muskan Baby Real नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे लोग काफी एक्साइटेड होकर देख रहे है और खूब तालियां बजा रहे हैं।

वीडियो देख आयेगा खूब मज़ा

इस सॉन्ग वीडियो में आप दर्शको को मुस्कान बेबी का डांस काफी पसंद आने वाला है। ये वीडियो दिखने में थोड़ा पुराना लग रहा हैं लेकिन डांस देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसे अभी शूट किया गया हो। मुस्कान बेबी आज के समय में एक ऐसी शख्सियत बन चुकी है, जिनके चाहने वाले चारों तरफ देखने को मिल जायेंगे।

इस वीडियो में मुस्‍कान डांसर अपने दर्शकों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। एक ओर जहां वह स्‍टेज पर घूम-घूमकर अपने अंदाज में डांस कर रही हैं। वहीं लिरिक्स के हिसाब से स्‍टेज के सामने बैठे दर्शकों को इशारे भी कर रहे हैं।

दिल्ली की रहने वाली मुस्‍कान की यह अदा देख कोई भी उनके हसीन चेहरे का दीवाना हो जाएं। जिनकी पॉपुलैरिटी ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान के गांव और शहरों में भी देखें को मिल जाती हैं। 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App