Mukesh Ambani के समधी में कौन हैं सबसे बड़े ‘धनकुबेर’? एक की नेटवर्थ 2.8 बिलियन …जानिए अनंत अंबानी के ससुर की कमाई

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी जुलाई में मुंबई में होने वाली है।

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) पहले ही शादीशुदा हैं। खास बात ये है कि मुकेश अंबानी के तीनों समधी जाने-माने बिजनेसमैन हैं।

ईशा अंबानी के ससुर सबसे अमीर! 

अगर बात करें सबसे अमीर समधी की, तो वो हैं ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल (Ajay Piramal) दरअसल, ईशा अंबानी की शादी पिरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है।

पिरामल ग्रुप का कारोबार फार्मा से लेकर हेल्थ और फाइनेंस सेक्टर तक फैला हुआ है। ये ग्रुप दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में कारोबार करता है। फोर्ब्स के मुताबिक अजय पीरामल की नेटवर्थ 2.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,31,70 करोड़ रुपये है।

हीरे की चमक से कम नहीं आकाश अंबानी के ससुर! 

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई है। श्लोका के पिता अरुण रुसेल मेहता (Arun Russell Mehta) भी देश के बड़े बिजनेसमैन माने जाते हैं। वो डायमंड ज्वैलरी के मशहूर ब्रांड रोजी ब्लू (Rosy Blue) के एमडी हैं।

इस कंपनी का कारोबार 12 देशों में फैला हुआ है। उनकी कंपनी के देश के 26 शहरों में 36 से ज्यादा स्टोर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुण रुसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अनंत अंबानी के ससुर भी कमाल के! 

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में जामनगर में हुई उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी में दुनियाभर की हस्तियों को बुलावा भेजा गया था।

राधिका के पिता विरेन मर्चेंट (Viren Merchant) फार्मा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं। वो कई दूसरी कंपनियों में भी डायरेक्टर के पद पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है।

मुकेश अंबानी: द बिग बॉस 

बेशक, मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे बड़े टाइकून हैं। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है और वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App