Top 5 Equity Mutual Funds जिन्होंने 3 साल की अवधि में दिया 35% से ज्यादा का रिटर्न 

By

Yogesh Yadav

Mutual Fund Investment : इन दिनों म्यूचुअल फंड निवेश के दृष्टिकोण से लोगों का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है। लगातार लोगों द्वारा म्यूचुअल फंड्स की अलग अलग योजनाओं में निवेश किया जा रहा है। हालांकि एकमुश्त निवेश (LumpSum) निवेश का भी मौका म्यूचुअल फंड्स देता है लेकिन लोग SIP के द्वारा निवेश करना ज्यादा पसंद करते है। 

पिछले कुछ सालों में कई सारी म्यूचुअल फंड्स योजनाओं ने काफी अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है जिसके चलते लोगों का विश्वास इसके प्रति बढ़ा है। अतः यहां हम आपको कुछ ऐसे टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बीते 3 सालों में 35% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। आइए इनके बारे में जानते है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

पिछले 3 सालों में डेली रोलिंग रिटर्न के अनुसार इस स्मॉल कैप फंड का औसतन रिटर्न 43.98% रहा है। तारीख 31 मार्च 2024 तक इस फंड का AUM 17,348 करोड़ रुपए था।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड (ICICI Prudential Commodities Fund)

पिछले 3 सालों में आईसीआईसीआई प्रू कमोडिटीज फंड ने 40.25% का रिटर्न डेली रोलिंग रिटर्न के आधार पर दिया है। इस फंड का AUM तारीख 31 मार्च 2024 तक 2091.50 करोड़ रुपये था।

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Quant Infrastructure Fund)

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आधारित इस फंड का पिछले 3 सालों का औसतन रिटर्न 38.12% रहा है। कुल 2,498.18 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन (AUM) यह म्यूचुअल फंड योजना तारीख 31 मार्च 2024 तक कर रही थी।

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund)

डेली रोलिंग रिटर्न के अनुसार यह स्मॉल कैप फंड अपने निवेशकों को 36.06% रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इस फंड का AUM 31 मार्च 2024 तक 9,402.62 करोड़ रुपए था।

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड (Bank of India Small Cap Fund)

यह स्मॉल कैप फंड पिछले 3 सालों की अवधि में डेली रोलिंग रिटर्न के आधार पर 35.88% रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि 31 मार्च 2024 तक इसका AUM 939.69 करोड़ रुपए था।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App