नई दिल्ली: सरकारी दफ्तरों में काम करने को लेकर कई सारे पदों का गठन हो चुका है। अलग-अलग सरकारी दफ्तर में अलग तरीका माना जा सकता है। हालांकि सरकार में कुछ सरकारी अधिकारी काफी अहम भूमिका को लेकर तैयारी कर रहे हैं। इन पद की बात करें तो ias काफी अहम माना जाता है।
Advertisement
साथ ही एक IAS अधिकारी सरकार की नीतियां के बनाने के समय भी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हो जाते हैं। देश में कई सारे लोग भी आईएएस बनन की तैयारी में लगे रहते हैं। कुछ IAS के एग्जाम में कई लोगों को सफलता मिल जाती है तो कुछ लोगों को पास होने में दिक्कत होती है।
इतनी रहती है सैलरी
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
वर्तमान में IAS अफसरों की बात करें तो 7 पे कमीशन के मुताबिक ही वेतन का फायदा मिल जाता है। वहीं एक्सपीरियंस और पद के हिसाब से 7th Pay Commission के अनुरूप को लेकर स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। और ग्रेड के हिसाब से सैलरी कम-ज्यादा रह सकती है। 7th Pay Commission के मुताबिक बात करें तो बेसिक सैलरी प्रति महीने 56,100 रुपये मिल रही है। इसके अलावा TA, DA, HRA सब अतिरिक्त होती है।
Advertisement
लाखों लोग दे रहे हैं परीक्षा
भारतीय प्रशासनिक सेवा की बात करें तो सबसे अहम प्राशसनिक सेवा में अधिक माना जा रहा है। हर साल लाखों लोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दिया जा रहा है, लेकिन केवल कुछ पर्स किया जा रहा है। और इससे भी कम संख्या के दौरान बात करें तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनाया जा रहा है।
मिल जा रहा है भत्ता
IAS के वेतन को कई ग्रेड को लेकर बांटा जा चुका है। अंतिम वेतन उस ग्रेड पर आधार बनाया जा रहा है जिसमें अधिकारी कार्यरत किया जा चुका है। इस वेतन में मूल वेतन, ग्रेड पे और अन्य लाभ और भत्ते शामिल किया जा चुका है जो एक आईएएस अधिकारी प्राप्त करने के बाद फायदा ले सकते हैं।