Mutual Funds : बीते 1 महीने में कैसा रहा 2024 में लॉन्च New Mutual Fund Schemes का प्रदर्शन

By

Yogesh Yadav

New Mutual Fund Schemes 2024 : अभी तक कुल 84 नई म्यूचुअल फंड स्कीम्स 2024 में लॉन्च हो चुकी है जिनमे से कुल 61 स्कीम्स को लॉन्च हुए 1 महीने से ज्यादा हो गए है। 

अतः 31 मार्च 2024 तक जिन स्कीम्स का AUM 1000 करोड़ से ऊपर है और जो 2024 में लांच हुआ है उनके बीते 1 महीने के प्रदर्शन के ऊपर हम नजर डालने वाले है। 

एसबीआई एनर्जी अपॉर्च्यूनिटीज फंड (SBI Energy Opportunities Fund)

  • 2024 फरवरी में यह स्कीम लॉन्च हुआ था और पिछले 1 महीने में यह स्कीम 4.22% रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 

सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Sundaram Multi Asset Allocation Fund)

  • इसी साल 2024 में यह म्यूचुअल फंड स्कीम मार्केट में आया था। अतः एक महीने के अंतराल में इस स्कीम द्वारा 2.99% रिटर्न मिला है।

एचएसबीसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (HSBC Multi Asset Allocation Fund)

  • निवेशकों के लिए यह म्यूचुअल फंड स्कीम फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने में इस स्कीम ने 6.20% रिटर्न दिया है।

मिराए एसेट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Mirae Asset Multi Asset Allocation Fund)

  • फरवरी महीने लॉन्च हुआ यह म्यूचुअल फंड स्कीम अपने इन्वेस्टर्स को 2.42% रिटर्न पिछले 1 महीने के अंतराल में देने में सफल रहा है।

बंधन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Bandhan Multi Asset Allocation Fund)

  • यह स्कीम जनवरी के महीने में निवेश के लिए लॉन्च किया गया था। वही बीते 1 महीने में 2.78% रिटर्न यह फंड दे चुका है।

केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड (Canara Robeco Manufacturing Fund)

  • मार्च 2024 के महीने में यह स्कीम लॉन्च किया गया था। अतः 4.98% का रिटर्न यह पिछले 1 महीने में देने में कामयाब रहा है।
Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App