नई दिल्ली: अगर आप भी कम लागत में घर बैठे बिजनेस करने को लेकर मौजूद को लेकर काफी परेशानी होना शुरु हो जाती है। तो देश का नामी-गिरामी टाटा ग्रुप को लेकर ये मौका मिलना शुरु हो जा रहा है। इसको लेकर बात करें तो आपको जुड़ना होगा टाटा ग्रुप की कंपनी 1mg हो गया है। आजकल बात करें तो हर घर-परिवार को लेकर दवाओं की जरुरत हो जाती है। इस बीच ऑनलाइन फार्मेसी का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ना शुरु हो गया है। इस फील्ड में 1mg अग्रणी कंपनी बनाया गया है।
Advertisement
टाटा ग्रुप की ई-फार्मेसी 1mg लोगों की बात करें तो अपने साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है। इसके लिए आप टाटा ग्रुप के बिजनेस पार्टनर बनकर काम करने के साथ फायदा मिल सकता है। इस प्रोग्राम को कंपनी ने 1mg Health Partner नाम दिया जा चुका है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इसके लिए कंपनी की तरफ से देशभर में हेल्थ पार्टनरको लेकर तलाश करना शुरु कर दिया है। अब तक 600 से ज्यादा हेल्थ पार्टनर इस प्रोग्राम से संबंथित होता है। आप भी जुड़कर हर महीने इतने रुपये की कमाई हो रहा है।
Advertisement
1एमजी के हेल्थ पार्टनर का काम लीड को लेकर अहम समझा जा रहा है। हेल्थ पार्टनर लोगों को इस प्लेटफॉर्म से दवा मंगाने को लेकर जागरुक करने जा रहे हैं। लोगों को कहा गया है कि 1एमजी को लेकर किस तरह की सर्विस का फायदा दिया जा रहा है। इस बारे में भी लोगों को जानकारी देना अहम होता जाता है।
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यदि कोई हेल्थ पार्टनर की बात करें प्रति महीने देखा जाए तो 300 ऑर्डर प्राप्त करना अहम होता है। प्रत्येक ऑर्डर की औसत वैल्यू की बात करें तो 500 रुपये है तो कुल ऑर्डर डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच चुका है। इस पर आपको हर महीने 7650 रुपये तक कमीशन मिलने जा रहा है। ज्यादा ऑर्डर पर कमाई बढ़ना अहम होता है।