नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खेल जगत में नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी बुमराह की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े जाते हैं, जिनके मैदान पर आते ही विपक्षी बल्लेबाजों की चिंता बढ़ जाती है। कई बार बुमराह ने अपनी चमत्कारिक गेंदबाजी से इंडिया की झोली में निकलते मैच भी डाल दिये।
Advertisement
किसी सीरिज में अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी भरपाई करना आसान नहीं होता है, जैसे आपने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में देखा होगा। यही वजह है कि वह खूब चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बीच बुमराह क्रिकेट नहीं बल्कि अपनी हुस्न परी पत्नी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
https://www.instagram.com/p/Ckkp86vPocm/?hl=en
Advertisement
उनकी पत्नी संजना की खूबसूरती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जिनकी दिलकश अदाएं फैंस को घायल कर रही हैं। संजना की सैक्सी अदाओं ने लोगों को क्लीन बोल्ड कर दिया है, जिनका हर कोई दीवाना है।
इस वजह से चर्चा में आए जसप्रीत बुमराह
आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी चर्चा का विषय क्यों बने हुए हैं। इस बीच जिसने भी जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत पत्नी संजना गनेशन की दिलकश अदाओं को देखा वह उनका दीवाना ही हो गया।
https://www.instagram.com/p/CkKqROQPmHc/?hl=en
वाकई में संजना की दिलकश अदाएं बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह जिस तरह क्रिकेट के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं ठीक उसी तरह संजना भी क्रिकेट के मैदान पर ही खूब नजर आती हैं।
https://www.instagram.com/p/Cjri6FAvrc-/?hl=en
इतना ही नहीं संजना क्रिकेट से जुड़ी सारी घटनाओं को बहुत करीब से देखती नजर आती हैं। उनका जबरदस्त अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतता नजर आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह कई बार अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर चुके हैं, जो आए दिन चर्चा में बने रहते हैं।
https://www.instagram.com/p/CiH57lJJRc5/?hl=en