Jeep Wrangler के सामने थार भी कांपते हैं, इस दिन हो रही लॉन्च, जानिए कीमत

Avatar photo

By

Manoj Kumar

दोस्तों अगर आप ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली दमदार Jeep Wrangler जल्द ही भारत में अपने नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, इसकी लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है , तो आइये जानते हैं आखिर क्या खास है इस फेसलिफ्टेड Wrangler में जो आपको मोटिवेट करेगा इसे लेने के लिए.

नया लुक, नया स्टाइल

Jeep Wrangler फेसलिफ्ट को एकदम नया लुक दिया गया है. अब ये पूरी तरह ब्लैक शेड में नजर आएगी. इसके साथ ही आपको इसमें नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. भारतीय बाजार में जीप शायद सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप दोनों ही ऑप्शन लेकर आएगी.

धांसू फीचर्स

नए Wrangler के डिजाइन की तरह ही इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं. अब आपको इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, जिसमें पहले से बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए एसी वेंट्स शामिल हैं.

लांच

लांच डेट की बात करे तो ये धांसू SUV 22 अप्रैल 2024 को पेश किया जाएगा लांच डेट जल्द सामने आ सकता है

टेक्नोलॉजी से लैस

अपडेटेड Wrangler में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसमें 12-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.

दमदार इंजन

Jeep Wrangler फेसलिफ्ट में आपको 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि काफी दमदार माना जाता है. ये इंजन 266 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा, इस SUV में Jeep Selec-Trac फुल-टाइम, फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम भी मिलेगा, जो किसी भी मुश्किल रास्ते पर आपको संभाल लेगा.

कीमत

दोस्तों आपको जानकारी करदें की Jeep Wrangler फेसलिफ्ट दो मॉडलों में उपलब्ध होगी – Unlimited और Rubicon. इन दोनों मॉडलों की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹ 62.65 लाख और ₹ 66.65 लाख के बीच है. उम्मीद की जा रही है कि फेसलिफ्ट वर्जन थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. जल्द ही इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा हो सकता है

तो दोस्तों देर किस बात की, अगर आप एडवेंचर करना पसंद करते हैं और ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं, तो Jeep Wrangler फेसलिफ्ट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.

Manoj Kumar के बारे में
Avatar photo
Manoj Kumar My name is Manoj Kumar Lodh. I have been passionate about writing since childhood. I love to learn about new things happening in the country and the world and to research them. I have been writing articles since 2021, researching and writing articles on health, government schemes, and technology topics. I work very hard to write content so that you can get the right information. Thank you." Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App