2024 में भी Best Car का अवार्ड लेगी Hyundai Ioniq 5! कार में मिलता हैं ये खास फीचर

Avatar photo

By

Saurav Kumar

2024 World Cars Awards: जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान वर्ल्ड कार अवार्ड 2024 प्रतियोगिता के लिए टॅाप-3 ग्लोबल फाइनलिस्टों की घोषणा की गई है। इसमें हुंडई मोटर की IONIQ-5 N को टॉप 3 ग्लोबल फाइनलिस्टों में स्थान मिला है।

वर्ल्ड कार्स अवार्ड की जानकारी

आपको बता दें कि साल में एक बार कारों के लिए एक अवार्ड शो आयोजित किया जाता है। जिसमें 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी शामिल होते हैं और ये प्रतियोगिता में शामिल होने वाले वाहनों की व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग करके उन्हें अवार्ड देते हैं। इस वर्ष आयोजित हुए अवार्ड शो में हुंडई (Hyundai) भी शामिल हुई है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

इस अवार्ड शो में शामिल होने से कंपनी की वैश्विक स्थिति का पता चलता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस प्रकार के कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कार्स अवार्ड 2024 में शामिल होना कंपनी के लिए काफी गर्व की बात है। कंपनी दावा करती है कि बेहतरीन डिजाइन और ग्राहक की सुविधा को ध्यान में रखकर कार का निर्माण करने के कारण IONIQ 5 N को इस बार टॅाप-3 में जगह हासिल हुई है।

कंपनी की कार IONIQ 5 और IONIQ 6 क्रमशः 2022 और 2023 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल और वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीत चुकी है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इस बार का अवार्ड भी उन्हें ही मिलेगा। हालांकि अब देखना होगा कि कंपनी अपनी विजेता बनने के क्रम को दोहरा पाती है या नहीं।

Hyundai IONIQ 5 की डिटेल्स

सबसे पहले जुलाई 2023 में Hyundai IONIQ 5 को कंपनी ने बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसका निर्माण एडवांस तकनीक के आधार पर किया है। वहीं इसमें जबरदस्त परफॉरमेंस उपलब्ध कराया है। यह कार कंपनी की इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बानी है और लंबी ड्राइव रेंज के साथ ही काफी तेज रफ्तार ऑफर करती है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो [email protected] पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App