नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए राहत की खबर है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी, लेकिन मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने स्पष्ट कर दिया है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है।

गुजरात टाइटंस ने दी करारी शिकस्त, RCB को पहली हार

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर शानदार आगाज किया था, लेकिन बुधवार को गुजरात टाइटंस ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह सीजन में RCB की पहली हार थी।

मैच के दौरान विराट कोहली डीप फील्डिंग करते समय बाउंड्री बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी अंगुली में गेंद लग गई। इस चोट के चलते मैदान में मौजूद फैंस चिंता में आ गए, लेकिन जल्द ही टीम के फीजियो ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, कोहली इस दौरान दर्द में नजर आए।

कोहली की चोट पर क्या बोले कोच एंडी फ्लावर?

मैच के बाद RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा, ”विराट कोहली ठीक लग रहे हैं, उनकी चोट गंभीर नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं है।” इससे यह साफ हो गया कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

RCB की हार पर कोच की प्रतिक्रिया

मैच के बाद एंडी फ्लावर ने टीम के प्रदर्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि शुरुआती सात ओवरों में चार विकेट गंवाने के कारण टीम दबाव में आ गई थी।

उन्होंने कहा, ”हमने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हमने कुछ अहम विकेट गंवा दिए। अगर आप पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाता है।”

RCB को इस हार से सीख लेकर आगे के मुकाबलों में मजबूती से वापसी करनी होगी।