नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज जो रूट इन दिनों वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पीछे पड़े हैं। पहले तो उनका लक्ष्य था टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना। लेकिन अब जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर के बेहद करीब पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग की बराबरी भी कर ली है।

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन जब इंग्लैंड की टीम ने 44 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, तब जो रूट ने कंधे से कंधा मिलाकर अपनी टीम को संभाला। उन्होंने न सिर्फ संकट को टाला बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया। दिन के अंत तक जो रूट नाबाद 99 रन पर थे और उनका 37वां टेस्ट शतक बस एक रन दूर था।

जो रूट का यह 103वां टेस्ट में 50 से ऊपर का स्कोर है। अब तक उन्होंने 36 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। इस मामले में वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में कुल 119 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (पारियां)

119 – सचिन तेंदुलकर (329 मैच)

103 – जो रूट (284 मैच)*

103 – जैक कैलिस (280 मैच)

103 – रिकी पोंटिंग (287 मैच)

99 – राहुल द्रविड़ (286 मैच)

96 – शिवनारायण चंद्रपॉल (280 मैच)

तीसरे टेस्ट का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जो रूट के अलावा ओली पोप ने 44 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 39 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए अभी तक सबसे प्रभावी गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी रहे हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी एक-एक विकेट मिला।

जो रूट की फॉर्म और लगन साफ दिखा रही है कि वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को चुनौती देने को पूरी तरह तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट के इस महान सफर में वह लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। फैन्स को भी जो रूट से बड़ी उम्मीदें हैं और आने वाले दिनों में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।