नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का महत्वपूर्ण मुकाबला है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए।
पहले दिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई। बेन डकेट ने 23 रन बनाए जबकि जैक क्रॉली सिर्फ 18 रन ही बना पाए। दोनों सलामी बल्लेबाज एक ही ओवर में नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओली पोप ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो अपने अर्धशतक से महज 6 रन दूर ही रह गए। फिर हैरी ब्रूक ने 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
लेकिन उसके बाद मैदान पर नजर आए जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड का स्कोर मजबूत हुआ।
जो रूट के लिए बड़ा मौका
पहले दिन के अंत तक जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद थे। वह अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाकर नया रिकॉर्ड कायम कर सकते थे, लेकिन उनका शतक अगले दिन के लिए टल गया है। दूसरे दिन वो एक रन बनाते ही अपना शतक पूरा कर लेंगे।
जो रूट ने अब तक 156 टेस्ट मैचों में 284 पारियों में 36 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। एक रन जोड़ते ही वह स्टीव स्मिथ (36 शतक) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट के टॉप शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 51 शतक
जैक कैलिस – 45 शतक
रिकी पोंटिंग – 41 शतक
कुमार संगकारा – 38 शतक
स्टीव स्मिथ – 36 शतक
जो रूट – 36 शतक
जो रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर की खास बातें
टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाने के अलावा, जो रूट ने वनडे क्रिकेट में भी 18 शतक लगाए हैं। कुल मिलाकर उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 54 शतक दर्ज हैं। अगर वह एक और शतक लगाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (54 शतक) के बराबर हो जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 100 शतक
विराट कोहली – 82 शतक
रिकी पोंटिंग – 71 शतक
कुमार संगकारा – 63 शतक
जैक कैलिस – 62 शतक
हाशिम अमला – 55 शतक
जो रूट – 54 शतक
महेला जयवर्धने – 54 शतक
लॉर्ड्स में जारी यह मुकाबला न केवल टेस्ट सीरीज के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि जो रूट के लिए भी कई रिकॉर्ड तोड़ने वाला मैच साबित हो सकता है। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप मजबूती दिखा रही है, लेकिन दूसरे दिन जो रूट के शतक पर पूरा ध्यान रहेगा।










