सीएम नीतीश कुमार पर बना दबाव, बेटे को राजनीति में उतारने की तैयारी, सियासत में घमासान!

पटना: चुनावी साल में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में उतरने वाले हैं। संकेत तो मिल रहे हैं लेकिन इस पर न तो नीतीश कुमार ने खुलकर कुछ कहा है और न ही निशांत कुमार इस बारे में कुछ कह रहे हैं। जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर और सीएम आवास में होली समारोह के बाद सामने आई तस्वीर से कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। इस बीच नीतीश कुमार के पैतृक गांव में रहने वाले और निशांत कुमार के पड़ोसी चाचा अवधेश कुमार सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार निशांत कुमार राजनीति में जरूर उतरेंगे। यह फाइनल हो चुका है।

- Advertisement -

निशांत के पड़ोसी चाचा हैं

वे हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ेंगे। अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर उन्हें जेडीयू की कमान संभालनी है तो अभी आना होगा और अब निशांत को भी यह बात समझ में आने लगी है। कल्याण बिगहा में रहने वाले अवधेश कुमार सिंह का घर मुख्यमंत्री आवास से थोड़ी ही दूरी पर है। वहीं निशांत के पड़ोसी चाचा हैं। वे हमेशा सीएम आवास आते-जाते रहते हैं।

अगर बात करें गांव की हर समस्या को लेकर वह सीएम तक पहुंचते हैं। मीडिया से आगे अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कई सालों के बाद इस बार सीएम आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। गांव से 25 से 30 लोग भी गए थे। इस बार निशांत ने सभी को रंग लगाया। जब उनसे पूछा गया कि निशांत कुमार राजनीति में आएंगे या नहीं, तो उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, बस इतना कहा कि चर्चा चल रही है, लगता है वह आएंगे।

- Advertisement -

छोटों को गले लगाया

जब उनसे कहा गया कि नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि इस बार निशांत हर हाल में राजनीति में आएंगे। हम जबरदस्ती निशांत को राजनीति में लाएंगे। यह तय हो चुका है कि इस बार उन्हें राजनीति में आना है। उन्हें हरनौत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ना है। उन्हें समझ है कि अगर वह नहीं आए तो जनता दल यूनाइटेड बिखर जाएगी।

अवधेश सिंह कहते हैं कि हम लोग सीएम आवास पर बराबर आते रहते हैं। नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि संजय झा और विजय चौधरी भी सीएम पर हमेशा दबाव बनाते रहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं। उनके नाम पर सभी की सहमति है। होली मिलन समारोह के दिन निशांत कुमार गाँव के सभी लोगों से मिले। वे सभी को जानते थे। उन्होंने बड़ों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। छोटों को गले लगाया।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: नागपुर हिंसा के बाद संजय राउत ने औरंगजेब का दिया साथ, महाराष्ट्र के सीएम का खोला पोल

- Advertisement -
Zohaib Naseem
I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful content. My creative approach and professional expertise have helped me establish a solid reputation in the field of broadcasting and media production.

For you

शादी से पहले लड़के और लड़की को एक कमरे में कर देते बंद, फिर होता है कुछ ऐसा, पढ़ें यहां

नई दिल्ली: आजकल शादियाँ (Marriage) जितनी भव्य होती जा रही...

Bank Holidays: बैंक कब-कब बंद रहेंगे, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों यानी अप्रैल में बैंक (Bank)...

Smart Investment Plan: इतने कम पैसे में आप महीने निवेश करें और बने करोड़पति

नई दिल्ली: नौकरी के दौरान नियमित आय होने से खर्चों...

Topics

Ration Card – These people won’t get the ration benefit! Complete the necessary work soon

National Food Security Act: The central and state governments...

Bihar CM Oath Ceremony – Nitish Kumar Becomes Chief Minister for 10th Time, Check Full Cabinet Minister List

Nitish Kumar's oath-taking ceremony: Nitish Kumar Shapath Grahan:- Nitish...

Nitish Kumar Elected NDA Leader, Set to Take Oath as Bihar CM for 10th Time

New Delhi: Nitish Kumar has been elected as the...

Samrat Choudhary elected leader of BJP MLA, know update

Bihar Election 2025 - Following the NDA's impressive performance...

Nitish Kumar will take oath this day! PM Modi and other dignitaries will present

Bihar Election Results 2025 - Following the NDA's historic...

Who will next Chief Minister of Bihar? know the big update

Bihar Assembly Election 2025 - The NDA performed unexpectedly...

Related Articles

Popular Topics