लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज मंगलवार (18 मार्च) को लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाकुंभ से निकला अमृत हमारे संकल्पों की सिद्धि का बहुत सशक्त माध्यम बनेगा। वहीं, सीएम योगी ने महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने x पर पोस्ट कर पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम योगी ने x पर लिखा- “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल मार्गदर्शन में आयोजित एकता के महायज्ञ ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक आयोजन ने पूरे विश्व को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसम्वेशी भारत’ के साथ-साथ ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का भावपूर्ण संदेश दिया है।
अत्यंत पावन प्रसाद है
आस्था’ आजीविका का साधन बन सकती है, ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने इसका उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार! लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देश की एकता, संस्कृति एवं शक्ति का जीवंत उदाहरण बताया तथा कहा कि इस आयोजन ने पूरे विश्व को भारत की शक्ति दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, ‘एकता का अमृत’ इसका अत्यंत पावन प्रसाद है।
विशाल स्वरूप को देखा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रयागराज महाकुंभ को एक ऐसे महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखता हूं, जिसमें जागृत देश का प्रतिबिंब दिखता है। आज भारत का युवा अपनी परंपरा, अपनी आस्था, अपनी भक्ति को गर्व के साथ अपना रहा है। लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- “पूरी दुनिया ने महाकुंभ के रूप में भारत के विशाल स्वरूप को देखा है। मैं सरकार और समाज के सभी कर्मयोगियों को बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ें: नागपुर हिंसा में क्या RSS का है हाथ, आखिर क्यों उठ रहा सवाल? जानें यहां पूरी वारदात
