Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा कप्तानी से धो बैठे हाथ? ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है 13 महीने का

Nikhil Ranjan
Screenshot 2022 12 28 20 43 00 558 edit com.android.chrome ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। भारतीय टीम का ऐलान इसके लिए कर दिया गया है. रोहित शर्मा को T20 सीरीज से आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या को उनकी जगह कप्तानी सौंपी गई है।

Advertisement

Rohit Sharma Captaincy: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ कड़े फैसले लेते हुए बीसीसीआई ने कई बड़े नामी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। 3 जनवरी से यह घरेलू सीरीज शुरू होगी, मुंबई में खेला जाएगा पहला T20 मैच।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल और ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने टी20 श्रृंखला से बाहर का रास्ता दिखाया है। T20 सीरीज में रोहित की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। उप कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऐसे में फैंस के मन में अभी से ही सवाल आने लगा है क्या सच में रोहित शर्मा की कप्तानी चली गई है? रोहित अगली न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में या फिर कप्तानी करते दिखेंगे? अधिकारिक तौर पर इन सवालों के जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं है। इन सभी को बाहर करने का कारण बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञापन में अभी तक तो बताया नहीं है, लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रोहित और कोहली को तो आराम दिया गया होगा लेकिन उपकप्तान केएल राहुल को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement

हमेशा के लिए रोहित की कप्तानी गई है या नहीं यह तो आने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मालूम होगा। अगली सीरीज में यदि हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के फिट होने के बावजूद कप्तान बनाया जाता है, तो यह जरूर पता लग जाएगा कि T20 क्रिकेट से रोहित का पत्ता कट हो गया है। फिलहाल की स्थिति में मगर यह कहना अभी सही नहीं होगा, इससे पहले भी कई बार रोहित के गैर मौजूदगी पर पांड्या और कई अन्य खिलाड़ी कप्तान बनते दिखे हैं।

हार्दिक हो सकते हैं अगले कप्तान रोहित के बाद

हार्दिक को T20 की कप्तानी सौंपने के बाद वनडे सीरीज में भी श्रीलंका के खिलाफ उपकप्तान बनाया गया है, तो इससे यह तो समझ जरूर आ गया है कि अब रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में देखना चाहती है।

बांग्लादेश दौरे पर दिसंबर में वनडे मैच में खेलते समय रोहित शर्मा के हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। फील्डिंग करने के दौरान गंभीर चोट लगी थी रोहित को। उन्हें T20 सीरीज से ऐसे में आराम दिया गया है। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ इसी चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला भी नहीं खेल पाए थे।

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही 2021 T20 वर्ल्ड कप में बाहर हो गई थी. उसके बाद विराट कोहली ने टूर्नामेंट के खत्म होते ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। रोहित शर्मा को उसी स्थिति में कप्तान बनाया गया था। नवंबर (2021) से अब तक रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड T20 में( नवंबर 2021 से अब तक)

कुल मैच:32

जीते:24

हारे:8

ओवरऑल रिकॉर्ड रोहित की कप्तानी में T20 में

कुल मैच:51

जीते:39

हारे:12

ओवरऑल रिकॉर्ड वनडे में कप्तानी का

कुल मैच:18

जीते:13

हारे:5

ओवरऑल रिकॉर्ड टेस्ट में कप्तानी का

कुल मैच:2

जीते:2

हारे:0

Share this Article