Viral: विराट कोहली की बल्लेबाज़ी से ड्रेसिंग रूम में सब थे खुश लेकिन मैक्सवेल क्यों थे हैरान, देखें यह वायरल वीडियो

By

Aniket Kumar Jha

गुरूवार की शाम को इंडियन प्रीमियर लीग का 65वां मुकाबला खेला गया जिसमें फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए हीरो रहे दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों का सामना किया और ज़बरदस्त शतक अपने नाम कर लिया।

विराट के छक्के पर मैक्सवेल क्यों हो गए हैरान?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में विराट ने 63 गेंद खेलकर 100 रन बनाए। विराट ने अपनी इस पारी में 12 शानदार चौके और 4 लाजवाब छक्के लगाए। उन्होंने एक छक्का तो इतना विशाल लगाया कि उसकी ऊंचाई 103 मीटर की निकली।जब बंगलौर की टीम की बल्लेबाज़ी चल रही थी तब विराट कोहली ने यह छक्का पारी के 9वें ओवर में लगाया।

मैच में विराट द्वारा यह छक्का आकर्षण का केंद्र बन गया था। हर क्रिकेट प्रशंसक कोहली की इस पारी की खूब प्रशंसा कर रहा है। बंगलौर के ड्रेसिंग रूम में भी कुछ इसी तरह का खुशनुमा माहौल देखने को मिला। इस ड्रेसिंग रूम में भी विराट की इस शतकीय पारी और 103 मीटर के छक्के की खूब तारीफ़ हुई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और रन मशीन विराट कोहली के बीच इस छक्के को लेकर काफी मज़ेदार बातचीत देखने को मिली।

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल एक दूसरे के साथ विराट द्वारा लगाए गए 103 मीटर के छक्के पर चर्चा कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल होता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल की तरफ देखते हुए पूछते हैं कि वह हैरान क्यों हैं। फिर कोहली कहते हैं कि यह उनके सीज़न का सबसे लंबा छक्का है। इसके बाद मैक्सवेल कहते हैं कि बाउंड्री काफी छोटी थी, सिर्फ 59 यार्ड की। कोहली इसके जवाब में कहते हैं कि इसलिए उन्होंने इतना हार्ड मारा। दोनों के बीच इस बातचीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1659404453236076546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1659404453236076546%7Ctwgr%5Ebc000919902e4b1fb5140ea2d3b7ad6b1f2083d6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-41003330921153655239.ampproject.net%2F2304262219000%2Fframe.html

 

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App