भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखिरी मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं बांग्लादेश की टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर है। भारत का फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला होगा। इससे पहले बांग्लादेश के विरूद्ध मैच है। यह मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है।

सामने आया अपडेट

भारत-बांग्लादेश की टीमों के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 3 बजे बारिश होने की संभावना है। वहीं इसके बाद शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे के बीच उतनी ज़्यादा बारिश नहीं होगी। लेकिन 8 बजे के बाद फिर से मुकाबले में बारिश रोड़ा पैदा कर सकती है।

कोलंबो में सुबह 10 बजे के आसपास आसमान काफी साफ था और हल्की धूप भी बनी हुई थी। लेकिन इसके बाद बादल दस्तक दे सकते हैं। अगर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले बारिश हो जाती है तो टॉस में भी देरी हो सकती है, जिसका असर पूरे मुकाबले पर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकती है। वहीं शार्दुल ठाकुर या अक्षर पटेल में से किसी एक को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

 

यह खबरें भी पढ़ें