Vande Bharat Train: रांची-वाराणसी वंदे भारत को नहीं मिल रहे यात्री, सीटें खाली

Avatar photo

By

Sanjay

Vande Bharat Train: रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं. ट्रेन में लगातार सीटें खाली हैं. वहीं, पटना-लखनऊ वंदे भारत में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 30 अप्रैल तक वेटिंग है.

पटना से अयोध्या के बीच 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में सीटें नहीं हैं. वहीं 22887 रांची-वाराणसी वंदे भारत की दोनों क्लास में 30 अप्रैल तक 300 से ज्यादा सीटें खाली हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

दरअसल, पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन सबसे कम समय में छह घंटे 10 मिनट में पटना से अयोध्या पहुंच रही है. ट्रेन अयोध्या धाम से पटना, आरा, बक्सर, पीडीडीयू नगर, वाराणसी कैंट होते हुए लखनऊ तक जाती है। वहीं रांची-वाराणसी वंदे भारत भी सबसे कम समय 7.50 घंटे में रांची-वाराणसी का सफर तय करती है. हालांकि, ट्रेन में किराया अधिक होने से यात्री झिझक रहे हैं.

गेट खुला रहने के बावजूद वंदे भारत रवाना हो गए

वंदे भारत का एक गेट खुला रहा और ट्रेन कैंट स्टेशन से रवाना हो गई। इस घटना से यात्री सदमे में आ गये. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने से पहले गेट बंद कर दिया गया था। कई बार इस तरह की तकनीकी दिक्कत आ जाती है.

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App