LOKSABHA ELECTION 2024: तीसरे चरण में इतनी सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम नरेंद्र मोदी ने डाल वोट, जानिए बड़ा अपडेट

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से जारी हैं। कहीं मतदान स्थल सूने पड़े हैं तो कहीं महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कतारों में लगकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट की आहुति डाल रहे हैं। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस फेज में यूपी सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की मैनपुरी से साख दांव लगी है।

गुजरात के गांधी नगर से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनकी किस्मत का फैसला होना है। मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की किस्मत के लिए वोटिंग हो रही है। गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्र्त्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सभी सीटों के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे।

तीसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव

तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग चल रही है। मतदान स्थल पर कोई चुनाव को प्रभावित ना कर सके, जिसके लिए भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग हर बूथ की निगरानी कर रहा है।

तीसरे फेज में असम की 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें शामिल की गई हैं। अगर इन सभी सीटों को शामिल कर दिया जाए तो शाम तक 280 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आधे से ज्यादा चुनाव संपन्न हो जाएगा।

पीएम मोदी ने डाला वोट

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने और पानी ज्यादा पीने की सलाह दी। कहा,’तीसरे चरण के लिए चुनाव चल रहा है, मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

मतदान एक सामान्य दान नहीं है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव ने सैफई में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस चुनाव में अक्षय यादव फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी हैं। पिछला चुनाव वे बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए थे। हालांकि, हार का मार्जिन कम था। इस हार के लिए शिवपाल यादव को जिम्मेदार माना गया था, क्योंकि उन्होंने चुनाव लड़कर करीब 92 हजार वोट कालट लिए थे।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App