नई दिल्ली: देश में टेलिकॉम कंपनी जियो का सबसे ज्यादा ग्राहक बेस है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान पेश करती है। क्या अपने कंपनी आप बार-बार मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। क्योंकि आज हम आपको यहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ 700GB से अधिक डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं प्लान के साथ प्रीमियम ऐप तक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएंगी। आइए इन रिचार्ज प्लान पर डालते हैं एक नजर…
Jio का 2,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसके साथ ही 10GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ उपभोक्ताओं को Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, न्यूज और क्लाउड का एक्सेस दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 365 दिन की है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
Jio का 3,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का यह सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की समय सीमा 365 दिन यानी एक वर्ष की है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा (कुल 1095GB डेटा) और 100SMS दिए जा रहे हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, न्यूज और क्लाउंड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा।
Airtel और Vi के इन डेटा प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर
एयरटेल के 2,698 रुपये वाले प्लान को जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से कड़ी टक्कर मिलेगी। एयरटेल के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में Disney+ Hotstar VIP, अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इस पैक की समय सीमा 365 दिन यानी एक साल की है।
जियो के प्रीपेड प्लान वोडाफोन-आइडिया के 2,595 रुपये वाले डेटा प्लान को कड़ी टक्कर देंगे। इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के साथ Hotstar की सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाएगी।