नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इनमें से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी आखिरी पायदान पर है।

गुजरात के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रही टीम

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में SRH के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही नाकाम रहे। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 152 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में एक आसान लक्ष्य माना जाता है। जवाब में गुजरात ने ये टारगेट बड़ी आसानी से चेज कर लिया, जिसमें शुभमन गिल ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

विटोरी ने हार की वजह साफ-साफ बताई

हार के बाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने अपनी बात बिना किसी लाग-लपेट के रखी। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई जानता है कि पिछले चारों मुकाबले काफी एकतरफा रहे हैं। हम अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से काफी दूर रहे हैं।”
विटोरी ने आगे ये भी बताया कि अब टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ अगला मैच खेलने से पहले पांच दिन का ब्रेक मिला है, जो सुधार के लिए अहम साबित हो सकता है।

सबसे बड़ी कमजोरी: फील्डिंग

विटोरी ने टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को भी उजागर किया—फील्डिंग। उन्होंने माना कि
“ज्यादातर टीम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वे फील्डिंग में कितने मजबूत हैं। और हमारी टीम इस मामले में बहुत ही कमजोर साबित हुई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा टीम को तीनों विभागों में मेहनत करनी होगी, खासतौर पर फील्डिंग में।

बल्लेबाज़ी भी रही फीकी

SRH के बल्लेबाज भी इस मैच में नाकाम रहे। नीतिश कुमार रेड्डी ने जरूर 31 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों ने निराश किया। नतीजा ये हुआ कि गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ा, और वे भी कोई कमाल नहीं कर पाए।

SRH को अब अगले मैच से पहले खुद को पूरी तरह से रिव्यू करना होगा। चाहे वह फील्डिंग हो, बल्लेबाज़ी हो या फिर बॉलिंग, टीम को हर विभाग में सुधरने की ज़रूरत है। विटोरी ने सही कहा—चुनौतियों से भागने से कुछ नहीं होगा, उनका सामना करना पड़ेगा। अब देखना ये होगा कि क्या पंजाब के खिलाफ SRH वापसी कर पाएगी या एक और हार उनका इंतज़ार कर रही है।