Volkswagen Tiguan R-Line भारत में लॉन्च: नई SUV के फीचर्स, कीमत और बुकिंग डिटेल्स

नई दिल्ली: फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी नई जनरेशन की टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च करने से पहले पुराने टिगुआन मॉडल को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। पहले यह मॉडल केवल एलिगेंस वर्जन में उपलब्ध था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.17 लाख रुपये थी। अब जो ग्राहक पुराना मॉडल खरीदना चाहते थे, उनके लिए यह संभव नहीं होगा क्योंकि वेबसाइट पर अब सिर्फ नई टिगुआन आर-लाइन ही दिखाई दे रही है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि कंपनी ने पुराने स्टॉक को पूरी तरह से बेच दिया है।

- Advertisement -

नया मॉडल आते ही पुराना बंद

फॉक्सवैगन टिगुआन भारत में ब्रांड का एक लोकप्रिय मॉडल था। इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो सात-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस था। यह इंजन 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता था। अब नई टिगुआन आर-लाइन में भी इसी कैपेसिटी वाला इंजन मिलेगा, लेकिन इसका पावर आउटपुट 201bhp होगा। इसमें 320Nm का टॉर्क मिलेगा और इसे 4Motion AWD टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। इसे सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

क्या होगी नई टिगुआन आर-लाइन की कीमत?

नए मॉडल की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 50 से 55 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।

- Advertisement -

टिगुआन आर-लाइन के टॉप फीचर्स

नई टिगुआन आर-लाइन सिर्फ पावरफुल इंजन ही नहीं, बल्कि अपने आकर्षक लुक्स और एडवांस फीचर्स के कारण भी खास होगी। इसके डाइमेंशन की बात करें तो:

लंबाई: 4539mm
चौड़ाई: 1859mm
ऊंचाई: 1656mm
व्हीलबेस: 2680mm

- Advertisement -

इसके अलावा, SUV में स्पोर्टी R-इंस्पायर्ड डिजाइन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

बुकिंग हुई शुरू

अगर आप इस नई SUV को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग फॉक्सवैगन के अधिकृत डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर अशिष गुप्ता के मुताबिक, “टिगुआन आर-लाइन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन SUV होगी, जिसमें दमदार परफॉर्मेंस, बड़ा स्पेस और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

For you

लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से एक कदम दूर जो रूट, स्टीव स्मिथ को पछाड़ने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के...

Topics

Related Articles

Popular Topics