UP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक, जानिए आसान तरीका

UP Board Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अब जल्द ही रिजल्ट (up board 10th,12th result) जारी होने ही वाला है. इस बार भी रिजल्ट काफी बढ़िया जाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) की तरफ से जल्द ही रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.

- Advertisement -

20 से 22 अप्रैल 2025 तक परीक्षा परिणाम आने की संभावना है. हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट (up board result) को लेकर आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. हालांकि, कॉपियों के निरीक्षण का काम पूरा हो गया है. विद्यार्थी आराम से अपने नंबर चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सिंपल तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Read More: Motorola G45 5G Deal on Flipkart : Grab It for Just 11,199 with Exchange & Bank Discounts – Limited-Time Offer

- Advertisement -

Read More: Maruti Alto K10: मात्र 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट कर अपना बनाए Maruti के इस गाड़ी को जाने संपूर्ण डिटेल्स

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (up board 10th 12th result) चेक करने के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से तीन वेबसाइट पर रिजल्ट आराम से देखा जा सकता है. इसके लिए आपको upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in पर जाने की जरूरत होगी. आप बिना परेशान हुआ यहां से आराम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

- Advertisement -

जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

इन तीन वेबसाइटों upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in में किसी एक जाकर क्लिक करना पड़ेगा.

विद्यार्थी अपनी क्लास के मुताबिक, सही लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा.

इसके लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. इसमें आपको रोल नंबर समेत अन्य डिटेल भरने की जरूरत होगी.

इसके बाद सारे सही डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने की जरूरत होगी.

इसके बाद सबमिट करते ही आपके सामने आपका मार्कशीट मिल जाएगी. इस विषय में कितने नंबर आए हैं, विषयवार जान सकते हैं.

फिर मार्कशीट को डाउनलोड करने का काम कर सकते हैं. ऐसा जरूर करें ताकि अगली कक्षा में एडमिशन के वक्त यह काम आए.

Read More: Oppo Find X8 Ultra Launch with Snapdragon 8 Elite SoC &6100mAh battery

Read More: Tata harrier EV : 500 kmph के रेंज के साथ Mahindra BE 6 को उसकी औकात दिखाने आ रही है Tata की यह गाड़ी

- Advertisement -

For you

Budget 2026 – When Will Salaries Increase with 8th Pay Commission? Will the Budget Have an Impact?

8th Pay Commission: All central government employees and pensioners...

Government Yojana – Post Office RD Scheme Offers Attractive Interest Rates, Here’s the Calculation

Post Office Scheme: If you want to earn high...

Nitin Nabin Files Nomination for BJP National President Post, Unopposed Election Likely

New Delhi: The BJP is soon to get a...

Government Job – Recruitment for 21,614 Posts, 10th Pass Candidates Can Apply, Know Details

10th Pass Government Jobs: For most educated young people,...

Silver Rates Today – Silver Hits Record High, Price Crosses ₹3 Lakh Mark

Silver Price Today: Silver prices have risen so sharply...

Topics

Related Articles

Popular Topics