Monsoon Alert: प्लीज घरों में रहें कैद, आंधी-तूफान बनेगा आफत, इन इलाकों में बारिश का भी अलर्ट

Today’s Weather: उत्तर भारत (north east india) के अधिकतर इलाकों में मंगलवार सुबह से तेज हवा चल रही है, जिससे तापमान (temperature) नीचे लुढ़क गया है. यहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है. दक्षिण भारत (south india) के कुछ हिस्सों में आंधी और बादलों की गरज के साथ बारिश (rain alert) से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. हिमालयन इलाकों में एक बार फिर बादलों की आवाजाही और हवा ने तापमान गिरा दिया है.

- Advertisement -

पूर्वोत्तर राज्यों (north east state) की बात करें तो एक बार फिर बारिश और आंधी-तूफान का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, अभी दिल्ली में मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है. भारत में कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे आर्टिकल में जान लें.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी (imd) के अनुसार, भारत के तमाम इलाकों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. मौसम विभाग (weather department) ने असम और मेघालय में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. यहां बिजली कड़कने और बादलों के गरजने का भी अलर्ट जारी कर दिया है.

- Advertisement -

आईएमडी (imd) ने पूर्वी भारत के पूरे हिस्से में भी बिजली कड़कने की संभावना जताई है. झारखंड और ओडिशा के तमाम हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही ओडिशा में ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

यहां रहेगा लू का प्रकोप

मौसम विभाग (weather department) की मानें तो देश के कई हिस्सों में भीषण गर्म लू के थपेड़े आफत बन सकते हैं. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. इनके अलावा हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र में भी गर्म लू चलने की संभावना जताई गई है. गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

- Advertisement -

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (imd) के अनुसार, 2 और 3 मई के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. शुक्रवार और शनिवार को जोरदार आंधी के साथ बारिश होगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ मामूली बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मुंबई में गर्मी का सितम पूरे सप्ताह रहने की संभावना जताई है. वहीं, 5 मई तक मुंबई में बारिश होने की संभावना (rain alert) नहीं है.

- Advertisement -

For you

Silver Price Today – Know the Latest Price of 1 Kilogram Silver in These Cities

Silver Price Update: In the bullion market, both gold...

Gold Rate Today – Know the Price of 22 to 24 Carat Gold 8 grams in These Cities After the Increase

Gold Price Update - The continuous rise in gold...

Monsoon Update – Clouds Will Thunder, Heavy Rain Warning in 7 States

Monsoon Update - The intense cold from the plains...

Budget 2026 – When Will Salaries Increase with 8th Pay Commission? Will the Budget Have an Impact?

8th Pay Commission: All central government employees and pensioners...

Government Yojana – Post Office RD Scheme Offers Attractive Interest Rates, Here’s the Calculation

Post Office Scheme: If you want to earn high...

Topics

Related Articles

Popular Topics