जब भी पैसों की जरूरत पड़ती हैं तो लोग लोन लेते हैं। हालांकि कोई ज्यादा बड़ी रकम में लोन लेता है तो कोई छोटी रकम में लोन लेता है। हालांकि सभी अपनी जरूरत के अनुसार ही लोन लेते हैं। कुछ लोगो तो ऐसे होते हैं कि वह एक बार नहीं बल्कि दो बार या उससे ज्यादा बार लोन ले लेते हैं। हालांकि लोन देना या न देना क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो कभी भी लोन मिल जाता है। पर बार-बार लोन के अप्लाई करना आपके क्रेडिट स्कोर पर खराब असर डाल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Restaurant-Style Baingan Bharta Recipe: A Flavorful & Easy North Indian Delight
बार-बार लोन लेने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर
अगर कोई बार-बार लोन के अप्लाई करता है तो इससे सीधे-सीधे क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। अगर आप थोड़े समय में ज्यादा बार लोन लेते हैं या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी बार-बार लेने पर क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है।
जैसे कि आप लोन के लिए अप्लाई करने के लिए जाते हैं तो लेंडर्स आपसे कई सारी चीजें पूछता है। लेंडर्स बहुत कम समय से कई सारी चीजें पूछता है तो इससे यह पता चलता है कि व्यक्ति क्रेडिट पर ज्यादा निर्भर करता है। इसके आलावा समझ में आता है कि व्यक्ति के पास वीत्तीय समस्याएं हैं। जब बैंक या या लेंडर को इसके बारे में जानकारी होती है तो लोन जल्दी नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Spicy Chilli Pickle Recipe : Long-Lasting & Flavorful Homemade Achar
कैसे बेहतर रखें क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखने के लिए ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड लेने से बचें और एक समय में ज्यादा लोन न लें। हालांकि अगर आप लोन लेते हैं तो समय पर EMI का भुगतान करें। इसके आलावा अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो लिमिट से ज्यादा खर्च न करें।