Small Savings Schemes Rate. देश में केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई की रेपो घटाने के बाद बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के दरों में कटौती करती है। जिससे लगभग सभी बैंकों ने अपने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी है। ऐसे में लोगों के मन में है सवाल आता है। कि निवेश के लिए कौन सी स्कीम चुनी जाए। जिसमें रेपो घाट जाने का बाद भी ब्याज दरों में फायदा मिलता रहे। तो आपके यहां बताने जा रहे हैं। आप पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
देश में डाकघर के द्धारा मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) से लेकर जबरदस्त निवेश योजनाएं है। जिसमें सरकार के द्वारा समर्थित उचित ब्याज दर मिलता है। और तिमाही स्तर पर ब्याज दर सरकार के द्वारा सीधे तय किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस एमआईएस
अगर सही तरीके से निवेश जर्नी शुरु करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम जबरदस्त स्कीम है। जिसमें 7.4 परसेंट की दर से इंटरेस्ट मिलता है। यहां पर निवेश की शुरुआत 1,000 रुपये से कर सकते हैं। हालांकि निवेशक इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट रखी गई है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
अगर आप को बैंक एफडी में खास कमाई नहीं दिख रह है, तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जिसमें सालाना 7.7 परसेंट से ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। जिसमें कम से कम 1000 रुपये से सेविंग शुरू कर सकते हैं।
सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम
बैंक एफडी के मुकाबले अगर कोई कमाई करना चाहते है तो सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम आप के लिए है। जिससे रिटायरमेंट फंड के निवेश पर 8.2 फीसदी से मोटा ब्याज मिलता है। हालांकि यहां पर 60 साल से ऊपर यानि सीनियर सीटिजन निवेश कर सकते हैं। जिसमें कम से कम निवेश 1000 रुपये और मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट 30,00,000 रुपये है।
बेटियों के लिए खास योजना
मोदी सरकार इस समय महिलाओं के लिए कई योजना संचालित कर रही है, जिससे बेटी का भविष्य सुरक्षित रहे तो इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना है। जिस पर सरकार8.2 परसेंट की दर से निवेशकों को इंटरेस्ट दे रही है। इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर उनके माता-पिता क अकाउंट खोल सकते हैं। इस योजना में माता-पिता बेटी के फ्यूचर के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं।
