PMAY-U 2.0.देश में ग्रामीण से लेकर शहरों क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक जबरदस्त योजना है। जिसके तहत कम बजट में गरीब और निम्न आय वर्ग लोगों को आवास मिलता है। जो शहरी और ग्रामीण इलाकों लिए बेहतर आवासीय योजना है। अब सरकार इस योजना को बेहतर तरीके से लागू कर रही है। जिसका दूसरा चरण 2.0 लागू किया गया है। जिसमें 1 करोड़ शहरी परिवारों को घर मिलेगा। जिससे हर किसी को इस लाभकारी योजना के बारे में जानना चाहिए।

आवास योजना में सरकार का बड़ा मिशन

जब से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरु किया है,तो यहां पर लोगों को अपना आशियाना मिल रहा है। सरकार ने पहली बार 25 जून 2015 को शुरू किया, जिसका मकसद शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर पक्का घर मुहैया कराना है। तो वही मोदी सरकार ने इस योजना का दूसरा चरण (PMAY-U 2.0) 2024 में शुरु किया है, जिससे आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ परिवारों को घर मिल सकेगा।

सरकार ने यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ जरुरी नियम बनाए है, जिससे आवेदन करने पर लाभ मिलता है। बता दें कि योजना में बनाए गए नियम के अनुसार सामाजिक रूप से वंचित वर्गों को आवास दिया जाता है, जिसमें विधवा, दिव्यांगजन, एकल महिलाएं, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक और स्ट्रीट वेंडर के अलावा सरकारी योजना में शामिल जैसे पीएम विश्वकर्मा और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाओं से जुड़े लोग लाभ उठा सकते है।

योजना के लिए आय सीमा

अगर कोई आवास योजना का लाभ लेना चाहता है, तो यहा पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS ),  निम्न आय वर्ग( LIG) और मध्यम आय वर्ग (HIG) में शामिल लोग आवेदन कर सकते हैं। यहां पर सालाना आय देख सकते हैं।

  • EWS में वार्षिक आय ₹3 लाख तक के लोग
  • LIG में वार्षिक आय ₹6 लाख तक के लोग
  • HIG में वार्षिक आय ₹9 लाख तक के लोग

योग्य आवेदक ऐसे करें  आवेदन

दरअसल आप को बता दें कि सरकार ने PMAY-U 2.0 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी है। जिससे गर बैठे ही आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए  यह प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप PMAY-U पोर्टल पर जाएं।
  • अब Apply for PMAY-U 2.0 को सेलेक्ट करें
  • अब यहां पर मांगी गई पर्सनल जानकारी को भरें।
  • पात्रता की पुष्टि के लिए पूछे गए प्रश्नों का जबाव दें।
  • जिसके बाद में मोबाइल नंबर पर आए OTP वेरिफिकेशन करें।
  • अब आप से योजना में मांगे गए आय प्रमाण पत्र, आधार नंबर और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन को सबमिट करके आगे बढ़े, जिससे एक फॉर्म का प्रिंट आउट मिल जाएगा।

आप के भरे आवेदन की सरकार जांच करेगी, जिसके बाद में योग्य पाए जाने पर योजना में लाभ मिल जाएगा।