PM Kisan 20th installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की किस्त दी जाती है। अभी किसानों को 19 किस्त दी जा चुकी है। इसके बाद किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि किसानों को किस्त पाने के लिए कुछ काम करने होंगे।

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे 2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में  भेजे जाते हैं। इस किस्त को किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजा जाता है। इस योजना के जरिए किसानों को खेती करने में काफी मदद मिली है। हालांकि 20वीं किस्त पाने के लिए कुछ कामों को करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Best Smartphones with 144Hz Display Under Rs 25,000 in 2025 for Ultra-Smooth Experience

क्या करने होंगे काम?

1- किसानों को e-KYC करनी होगी। इसके लिए किसानों को पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक KYC (e-KYC) करवा लें।

2- आपका आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। अगर आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है तो खाते में पैसा नहीं आएगा।

3- बैंक खाता डिटेल सही देनी चाहिए। किसानों को जांच लेना चाहिए कि अकाउंट नंबर और IFSC डिटेल सही है कि नहीं।

4- अगर जमीन के बारे दी गई डिटेल सही नहीं है तो किस्त का पैसा अटक सकता है। ऐसे में जमीन की डिटेल को चेक कर लेना चाहिए।

5- आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर पात्रता की स्थिति, पिछली किस्त की जानकारी और आवेदन स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।

6- अपने मोबाइल नंबर को चेक कर लें। अगर मोबाइल नंबर पुराना है तो OTP नहीं आएगा और अन्य जानकारी नहीं मिलेगी।

कैसे मोबाइल नंबर अपडेट करें?

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद ‘Farmer Corner’ में जाना होगा।
  3. इसके बाद ‘Update Mobile Number’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।
  5. कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  6. अब बताए गए तरीके से मोबाइल नंबर को अपडेट करें।

अगर किसान इन सब कामों को पूरा कर लेता है तो 20वीं क़िस्त समय पर मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Bajaj CT 110X Review (2025): Rugged Commuter Bike with 70 kmpl Mileage – Price, Features & More

पीएम किसान की 20वीं किस्त अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे पर 18 जुलाई को जाएंगे। इसी समय में पीएम 20वीं क़िस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।