भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है 3 टॉप हैचबैक्स – जानें क्या होंगे उस सबके फीचर्स

हैचबैक्स का जमाना कभी खत्म नहीं हुआ, भले ही आजकल SUV का बोलबाला हो लेकिन छोटी गाड़ियों का अपना अलग ही मजा है। यही वजह है कि कार कंपनियां अभी भी एक से बढ़ कर एक कार इस सेगमेंट में ला रही हैं। तो आइये आज हम आपको भारत में जल्द आने वाली तीन ऐसी हैचबैक्स के बारे में बताएंगे जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में धूम मचाने वाली हैं।

- Advertisement -

Tata Altroz

Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz को फेसलिफ्ट करने जा रहा है। पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौरान देखे गए कैमोफ्लाज्ड मॉडल से पता चलता है कि इसमें फ्रंट और रियर बम्पर में बदलाव, नए डिज़ाइन के हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर में भी कुछ नए फीचर्स जुड़ने की संभावना है।

Read More – Business idea: छप्परफाड़ कमाई के लिए करें इस चीज का बिजनेस! कमी नहीं धुआं धार कमाई होगी 

- Advertisement -

Read More – The Punch EV from Tata: An Electric SUV with a Punch

वही परफॉरमेंस के मामले में Altroz अपने मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ ही आएगी। इसमें CNG वेरिएंट भी उपलब्ध रहेगा जो भारतीय बाजार के लिए एक बड़ा फायदा है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

- Advertisement -

Volkswagen Golf GTI

Volkswagen अपनी आइकॉनिक हैचबैक Golf GTI को भारत में लाने की तैयारी में है। यह मॉडल CBU (Completely Built Unit) के रूप में पेश किया जाएगा और पहले बैच में सिर्फ 250 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी।

इसके परफॉरमेंस की बात करे तो Golf GTI अपने 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से 265 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क पैदा करती है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 0-100 kmph का स्प्रिंट सिर्फ 5.9 सेकंड में पूरा कर लेती है। हालांकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 52 लाख रुपये होने का अनुमान है।

Maruti Baleno

भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक्स में से एक Maruti Suzuki Baleno का नया जनरेशन 2026 तक लॉन्च हो सकता है। अफवाहों के मुताबिक नई बलेनो में ब्रांड का नया हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सिस्टम दिया जा सकता है जो 30 kmpl से अधिक की माइलेज देने का काम करेगा।

Read More – Hyundai Verna 2025: बेहतरीन फीचर्स और धाकड़ परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है Hyundai का यह गाड़ी

Read More – Volkswagen Tiguan R-Line भारत में आज होगी लॉन्च – जानिए सभी खास बातें

इसमें 1.2-लीटर Z12E 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो मौजूदा इंजन से ज्यादा एफिशिएंट होगा। डिज़ाइन और फीचर्स में भी बड़े बदलाव होंगे जो इसे सेगमेंट में फिर से लीडर बना सकते हैं।

- Advertisement -

For you

Toyota Urban Cruiser EV Price in India Revealed – A Strong New Electric SUV for Indian Roads

Toyota Urban Cruiser EV - India’s electric car market...

Honda Upcoming car in India – From Prelude Coupe to ZR-V SUV

Honda Upcoming car in India - Indian auto market...

JSW’s first car will be a Fortuner-rivalling PHEV SUV – Set to Enter India in June

In the Indian automobile industry, new names are not...

BMW India Launch 10 new luxury cars in 2026 – Long-Wheelbase Models and Strong Performance

The Indian luxury car market is no longer limited...

Topics

Related Articles

Popular Topics