30 हजार रुपये से कम में पाएं Apple- Samsung टैबलेट, देखें यहां लगी लिस्ट

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Top Tablets under 30k: क्या आप कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 30,000 रुपये तक में कुछ बढ़िया विकल्प लेकर आएं हैं।

इस लिस्ट में एप्पल और सैमसंग जैसे कंपनी के कई टैबलेट भी शामिल हैं।

Apple iPad 9th Gen

इस लिस्ट में पहला नाम एप्पल का है, जहां आप 30,000 रुपये से कम में Apple iPad 9th Gen टैबलेट को खरीद सकते हैं। इसमें आप यूज़र्स को 10.2 इंच की स्क्रीन मिलती है।

जो A13 Bionic चिपसेट के साथ आता हैं। इसमें आपको 12MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं, जो कई खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये तक का है।

Lenovo Tab P12

इस लिस्ट में दूसरे टैबलेट लेनोवो का है, इसका पूरा नाम Lenovo Tab P12 है। इस टैबलेट में 12.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 3K रेजॉल्यूशन के साथ आती है।

ये आपको MediaTek Dimensity 7050 का चिपसेट दिया है। वहीं ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8MP बैक कैमरा में आता है। इसमें 13MP के फ्रंट कैमरा और 10,200mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर सैमसंग का टैबलेट है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S6 Lite है। इस टैबलेट की कीमत 28,999 रुपये की दी गई है। जिसमें कंपनी 10.40 इंच की स्क्रीन दी गई है। जो 1.7GHz के octa-core चिपसेट में आता है। वहीं ये  7040mAh बैटरी के साथ 5MP फ्रंट कैमरा में आता हैं।

Xiaomi Pad 6

आखिरी नंबर Xiaomi Pad 6 का है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसमें यूज़र्स को 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की स्क्रीन दी गई है। जो Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट में आती है। साथ ही इसमें आपको 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज साथ आता है।

इसमें 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा ये 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8840mAh की बैटरी में आता है।

इन ऊपर दिए गए गैजेट्स को आप आराम से अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। लेकिन कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें तभी संतुष्ट होकर खरीदें।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App