IPL देखने के हैं डायहार्ट फैन? आज ही घर लाएं ये 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी, कीमत होगी बेहद सस्ती

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: 55 inch TVs under 30,000: 22 मार्च से IPL 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। अगर आप क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे में आप कोई बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बड़े स्क्रीन वाले टीवी के साथ घर पर ही स्टेडियम जैसा फील लेने को मिल सकता है।

जी हां, Amazon सेल के दौरान आप प्रीमियम रेंज में 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को कम दाम में खरीदकर मैच का फुल मज़ा लूट सकते हैं। जहां आपको कई ब्रांड की टीवी खरीदने को मिल रही हैं। आइए, आपको इसके बारे में डिटेल से बताएं

Blaupunkt (55 inches) 4k Ultra HD QLED TV

आप इस टीवी को अमेजन से 38 प्रतिशत की छूट के साथ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको बैंक ऑफर्स के जरिए टीवी की खरीद पर 1250 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें 55 इंच की स्क्रीन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले मिल रही है। जो 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। ऑडियो के लिए इसमें 60W की स्पीकर भी साथ दिए गए हैं।

Westinghouse (55 inches) Ultra HD LED TV

आप इस स्मार्ट टीवी को Amazon से 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही आप बैंक कार्ड के जरिए टीवी की खरीद पर 1750 रुपये का भी डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स के लिए इसमें 55 इंच के साथ 4K Ultra HD (3840 x 2160) डिस्प्ले मिलेगा। ऑडियो के लिए इसमें 48W की स्पीकर दी गई हैं। जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ शामिल है।

iFFALCON (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED

आप इस स्मार्ट TV को (Black) कलर वेरिएंट के साथ अमेजन से 65 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ महज 25,999 रुपये में खरीदने को मिल रहा है। इसके साथ ही आप इसे बैंक कार्ड की खरीद पर 1250 रुपये का ऑफ भी प्राप्त कर सकते है।

फीचर्स के लिए इसमें 55 इंच टीवी में आपको 4K Ultra HD (3840 x 2160) रेजलूशन मिलेगा। ऑडियो के लिए टीवी में 24W के स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज का वेरिएंट दिया गया है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App