नई दिल्ली LIC Policy: देश की सबसे बड़ी कंपनी LIC लोगों की जरुरतों के हिसाब से बीमा पॉलिसी को लॉन्च करती है। कंपनी की कई बीमा पॉलिसी लोगों में काफी फेमस हैं। इसमें LIC की जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) भी शामिल है। ये एक Endowment Policy है। LIC की इस पॉलिसी में निवेश पर पॉलिसी होल्डर्स को इंश्योरेंस कवर के साथ में सेविंग का लाभ भी मिलता है। इस पॉलिसी की शुरुआत 2020 में की गई थी। यह एक नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल, पार्टिसिपेटिंग, सेविंग पॉलिसी है। यह प्लान लेने पर पॉलिसी होल्डर्स को प्रोटेक्शन के साथ में अट्रैक्टिव सेविंग फीचर्स भी मिलते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- Weather Alert: अगले 3 दिन नहीं होंगे आसान, इन राज्यों में आंधी के साथ तबाही मचाने वाली बारिश की चेतावनी
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
मैच्योरिटी पर मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Advertisement
वहीं LIC Jeevan Labh Policy में निवेश करने वाले शख्स की मैच्योरटी से पहले ही मौत होती है तो परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। वहीं मैचेयोरिटी तक पलिसी लेने वाला जीवित रहता है तो इसे एक साथ काफी पैसा मिलता है। LIC के इस प्लान में निवेशकर्ता लोन की सुविधा भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना हो गया उम्मीदों से ज्यादा सस्ता, कीमत बढ़ने से पहले इतने रुपयें खरीदें
जानिए कब तक करना होगा निवेश
अगर कोई इस पॉलिसी में निवेश करना चाहता है तो वह शख्स 16 साल, 21 साल और 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ में इस स्कीम में निवेश कर सकता है, वहीं प्रीमियम का भुगतान करने की अवधि 10 साल 15 साल और 16 साल की है। LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए प्रीमियम का पेमेंट मासिक, तिमाही, और छमाह और सालना के आधार पर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Samsung की हवा निकालने आ 15 मई को भारत आ रहा Oppo का हल्का फोन! 32MP फ्रंट कैमरा से होगा लैस
ऐसे मिलेंगे 20 लाख रुपये
LIC के मुताबिक यदि कोई शख्स 20 लाख रुपये की पॉलिसी लेता है तो उसको LIC Jeevan Labh Policy में हर महीने टैक्स सहित 7,916 रुपये और हर रोज 262 रुपयों का निवेश करना होगा। इस प्रीमियम का पेमेंट 16 साल तक करना होगा। वहीं आपको मैच्योरिटी के लिए 25 सालों तक निवेश करना होगा। इस पॉलिसी में निवेश कर आप 20 लाख रुपये तक का फंड पा सकते हैं। मैच्योरिटी तक इस पॉलिसी को रखने पर आपको दो बोनस मिल सकता है। वहीं बोनस पर कुल 37 लाख रुपये पा सकेंगे।