Jio के 148 रुपये वाले रिचार्ज में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट का डोज, 10GB डेटा के साथ पाएं 12 OTT सब्सक्रिप्शन 

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Jio Rs 140 Recharge pack: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे प्री-पेड और पोस्ट पेड प्लान को पेश किया हैं। कंपनी के पास एक दिन से लेकर पूरे साल के लिए सभी रिचार्ज प्लान मौजूद हैं।

लेकिन Jio के पास एक ऐसा डेटा रिचार्ज पैक है जो न सिर्फ किफायती है बल्कि यह फुल एंटरटेनमेंट डोज़ के साथ आता है। क्योंकि इस छोटे पैक पर 12 OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन साथ मिल रहा है। अगर आप इस पैक के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताएं। 

साथ मिलेगा 12 OTT का सब्सक्रिप्शन

Jio के इस 148 वाले रिचार्ज पैक में आपको Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+ और Sun NXT सहित 12 OTT के सब्सक्रिप्शन का फ्री मज़ा मिल रहा हैं। वैसे यह पैक वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है।

Jio के 148 के रिचार्ज पैक में आपको 12 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही इसमें 10GB डेटा मिल रहा हैं, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों तक की है।

लेकिन याद रहे यह सिर्फ एक Data only Pack है। यानी इसमें आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी सिर्फ इंटरनेट ही मिलेगा। आप इसे अपने रेगुलर पैक के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vi का मिल रहा तगड़ा रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने हाल ही में अपना Vi Movies और TV वाले रिचार्ज पैक को नए अंदाज में पेश किया है। इसमें आपको 13 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स मिल रहे है।

वहीं कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान के इस प्रीपेड पैक की कीमत 202 रुपये है, जबकि इसके पोस्टपेड के लिए आपको सिर्फ 199 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं आप यूजर्स को सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, मनोरमा मैक्स, फैनकोड और चौपाल समेत कई OTT की फुल सुविधा मिल रही हैं।

बाकी आप ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर और भी ऑफर्स देख सकते हैं। अगर आपको इसके अलावा डेटा के साथ कॉलिंग और ओटीटी वाला प्लान चाहिए तो आपको कई ऐसे रिचार्ज पैक देखने को मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आपकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहने वाला हैं।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App